सेवा में, 30 अगस्त, 2013
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर-प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के रसूलपुर, मुबारकपुर में एक मुस्लिम युवक की भैस चोरी का इल्जाम लगाकर ह्त्या करने और FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न किये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि पीड़ित नवी अहमद पुत्र रहमान उत्तर प्रदेश के जिला अम्बेडकरनगर के मुहल्ला छज्जापुर टांडा का निवासी है | पीड़ित का भाई अनिश उर्फ़ नाटे भैस खरीदने व बेचने का काम करता था | 23 दिसम्बर, 2012 की रात अनिश भैस खरीदने के लिए रसूलपुर, प्यारेपुर गाँव के लक्खू कन्नौजिया के घर गया था | भैस के दाम को लेकर उन लोगो के बीच कुछ कहा सुनी हुई | शोर सुनकर वहा पर गाँव के प्रधान और अन्य गाँव वाले भी एकत्रित हो गए | लक्खू कन्नौजिया, रवि कुमार कन्नौजिया, राजेश वर्मा व अन्य युवक ने गाँव के प्रधान महेंद्र पाल के साथ मिलकर अनिश को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया | अनिश को तब तक मारते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया | जब उन लोगो ने देखा कि अनिश की मृत्य हो गयी है तब गाँव के प्रधान ने अन्य लोगो के साथ मिलकर थाने में यह रिपोर्ट लिखवाई कि अनिश भैस चोरी करने आया था और उसे रेंज हाथो पकड़ा गया और पिटाई से उसकी मौत हो गयी |
जबकि उस समय अनिश के पास 30000/- रुपये भी थे जिसे उन लोगो ने लूट लिया और उसकी ह्त्या कर दी | इसके बाद जब यह खबर सभी के सामने आयी तो लोगो ने पुलिस का घेराव कर ह्त्या का मुकद्दमा दर्ज करने हेतु पुलिस से अपील की जिसके बाद पुलिस ने नामजद मुकद्दमा तो दर्ज कर लिया परन्तु किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की | वही दूसरी तरफ हिन्दूवादी संगठन इसे सांप्रदायिक रंग देने की धमकी देकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रहे है कि मुकद्दमा वापस लिया जाय |
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश पुलिस को दे और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करे | इसके साथ ही साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाले अवांछनीय तत्वों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही का निर्देश देने की कृपा करे |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment