सेवा में, 28 अगस्त, 2013
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना-बन्ना देवी, नलकूप कालोनी ITI
रोड से अगवा की गयी नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ताओं के गिरफ्तारी के बाद भी
पुलिस द्वारा नाबालिक छात्रा को बरामद न कर पाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के
थाना-बन्ना देवी, नलकूप कालोनी ITI रोड के निवासी नबाब अली पुत्र अख्तर
अली की 14 वर्षीय पुत्री गुलफिशा कक्षा 6 की छात्रा थी | वह रोज की तरह
ही दिनांक 3 जनवरी, 2013 को घर से पढ़ने के लिए निकली लेकिन जब देर शाम तक
घर वापस नहीं आयी तो उसके परिवार वाले उसको आस पास के जगहों पर खोजने
निकले | मोहल्ले वालो ने बताया कि आखिरी बार उन्होंने उसकी लड़की को राजेश
पुत्र खेमचंद, गोपाल पुत्र खेमचंद व सरोज पत्नी खेमचंद, विवेक और
वीरेंद्र के साथ देखा था | जब लडकी के परिवार वाले मोहल्ले के अन्य लोगो
के साथ राजेश के घर पहुचे तब उन्हें यह पता चला कि राजेश भी घर से गायब
है | जिसके बाद थाना – बन्नीदेवी में अभियुक्तों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज
करवाया गया | पुलिस ने काफी दबाव के बाद दो लोगो वीरेंद्र और विवेक को
पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया | पूछताछ के दौरान विवेक ने बताया कि उक्त
नाबालिग छात्रा को राजेश का भाई गोपाल ले गया है |
पुलिस ने राजेश को गिफ्तार कर लिया लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी
पुलिस न तो कही छापेमारी कर रही है और न ही अन्य अभियुक्तों को गिफ्तार
कर रही है | जबकि अन्य आरोपी खुले आम घूम रहे है |
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए
पुलिस को निर्देशित करे कि जल्द से जल्द नाबालिग लड़की की बरामदगी करे
ताकि किसी भी प्रकार की यातना और बाल यौन हिंसा से उस नाबालिग लड़की को
बचाया जा सके |
संलग्नक : FIR की कापी |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,
+91-9935599333
Please visit:
www.pvchr.net
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment