PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Tuesday, August 6, 2013

मुरादाबाद जिले के मीनानगर तिकोनिया मस्जिद, थाना-मझोला में तीन पुलिस कर्मियों द्वारा रात में घर में घुसकर महिला के बलात्कार करने व शिकायत करने पर जान से मारने व झूठे केस में फ़साने की धमकी देने के सम्बन्ध में |

सेवा में,                          7 अगस्त, 2013

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय,

उत्तर-प्रदेश,

लखनऊ |


विषय : मुरादाबाद जिले के मीनानगर तिकोनिया मस्जिद, थाना-मझोला में तीन पुलिस कर्मियों द्वारा रात में घर में घुसकर महिला के बलात्कार करने व शिकायत करने पर जान से मारने व झूठे केस में फ़साने की धमकी देने के सम्बन्ध में |


महोदय,

आपको यह अवगत कराना है कि फूलजहां पत्नी अंजार उर्फ़ बबलू, मोहल्ला-मीनानगर तिकोनिया मस्जिद, थाना-मझोला, जिला मुरादाबाद की रहने वाली है | फूलजहाँ का पति विकलांग है और कबाड़ी का काम करता है | 31 मार्च, 2013 को फूलजहां के घर पर रात्रि करीब 2 बजे जयन्तीपुर पुलिस चौकी के तीन सिपाही पुष्पेन्द्र, रफीक और त्रिपाठी शराब के नशे में घर का दरवाजा खटखटाने लगे | फूलजहां ने इतनी रात में दरवाजा खोलने से इंकार किया तब पुलिसवालो ने धमकी देकर जबरदस्ती दरवाजा खोलवाया | इसके बाद पुलिसवालों ने उससे उसके पति के बारे में पूछा तब फूलजहां ने बताया कि उसका पति सम्भाल किसी रिश्तेदार की मिटटी में गया है इतना सुनते ही पुलिस वालो ने फूलजहां के साथ अश्लील हरकत करने लगे और बच्चो को भी जबरदस्ती एक अलग कमरे में बंद कर दिया | जब फूलजहां ने इसका विरोध किया तब पुलिस वालो ने उसे डंडो से बुरी तरह से मारा-पीटा | साथ ही तीनो ने मिलकर फूलजहां के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने लगे | फूलजहां और बच्चो के शोर मचाने के कारण मोहल्ले के अन्य लोग एकत्रित होने लगे भीड़ देखकर पुलिस वाले वहा से भागने लगे | साथ ही फूलजहां और अन्य मोहल्ले वालो को धमकी भी देने लगे कि अगर इस बात की शिकायत कही भी किया तो तुम लोगो को झूठे मुकद्दमे में फसा देंगे | जब फूलजहां मझोला थाने इसकी शिकायत करने गयी तो पुलिस वालो ने यह कहकर भगा दिया कि फिर शिकायत की तो तुम्हे और तुम्हारे पति दोनों को जेल में बंद कर देंगे और सारी जिन्दगी जेल में ही कटेगी और बच्चे अनाथ हो जायेंगे | उसके बाद फूलजहां कई पुलिस अधिकारियों के पास अपनी शिकायत की लेकिन आज तक कोइ भी कार्यवाही उन पुलिस वालो पर नहीं हुयी | बल्कि पुलिस वाले उलटे उसे धमकी दे रहे है कि यदि इस मामले को शांत नहीं किया तो तुम लोगो को झूठे केस में फसा देंगे |

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफतारी का आदेश दे और साथ ही अन्य पुलिस वाले जो इस केस में दोषियों का साथ दे रहे है उनके खिलाफ भी मुकद्दमा पंजीकृत करने का आदेश दे इसके अलावा पीडिता को मानसिक आघात पहुचाने वाले दोषियों से मुआवजा भी पीडिता को दिलाया जाय |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599333  


 Please visit:
 
 


No comments:

Post a Comment