PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Friday, August 2, 2013

वाराणसी जिले के बडागांव थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर के बारह वर्षीय बेसहारा बच्चे को चोरी के आरोप में नंगा कर हाथ पैर रस्सी से बांधकर सड़क के किनारे धूप में फेंकने कि घटना में फैंटम दस्ता द्वारा देखकर भी बच्चे कि मदद नही किये जाने और नंगा किये जाने को जायज ठहराने के सन्दर्भ में |



सेवा में.                    2 अगस्त, 2013

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,

वाराणसी,


विषय : वाराणसी जिले के बडागांव थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर के बारह वर्षीय बेसहारा बच्चे को चोरी के आरोप में नंगा कर हाथ पैर  रस्सी से बांधकर सड़क के किनारे धूप में फेंकने कि घटना में फैंटम दस्ता  द्वारा देखकर भी बच्चे कि मदद नही किये जाने और नंगा किये जाने को जायज ठहराने के सन्दर्भ में |

 

महोदय,

वाराणसी जिले के बडागांव थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर पोस्ट बसनी निवासी बारह वर्षीय बच्चा जिसका नाम वीरू पुत्र कयूम माँ स्व. मन्नी है | वीरू को गाँव की ही महिला मदीना द्वारा चोरी के आरोप में बुरी तरह से मार पीटकर पूरी तरह नंगा करके हाथ पैर रस्सी से कसकर बांध कर बसनी से वाराणसी राजमार्ग पर सड़क के किनारे फेंक दिया था | सड़क के किनारे बहुत भीड़ लगा था वंहा फैंटम दस्ता भी आकर रुका था यह देखकर वाराणसी कि तरफ आ रहे मानवाधिकार कार्यकर्ता मंगला प्रसाद भी रुक गये | इतने में पहले से रुके फैंटम दस्ते द्वारा घटना कि जानकारी ले लिया गया था, फैंटम दस्ता यह कहते हुए निकल गये कि बच्चे ने चोरी किया है तब तो ठीक किया है जो यह बाँधा गया है आप लोग इसे थाने लेकर आइये मुकदमा दर्ज कराइए | मानवाधिकार कार्यकर्ता मंगला प्रसाद द्वारा वंहा उपस्थित ग्रामीणों से मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहाकि बच्चे को इस प्रकार बच्चे के साथ मार पिटाई और नंगाकर बाँधा जाना गैरकानूनी कार्य है आप लोग तुरंत इसे खोल दें | बहुत समझाने और कानून का भय दिखाने के बाद वंहा उपस्थित लोगो ने बच्चे को खोल दिया है | बालक वीरू कि माँ गुजर गयी है, पिता ने दूसरी शादी कर लिया है यह परिवार निहायत गरीब है, वीरू का बड़ा भाई बहुविकलांग है तथा एक बहन भी है | विदित हो कि पड़ोसी महिला मदीना से वीरू के परिवार का पुराना रंजिस और मुकदमा भी चल रहा है | इस सन्दर्भ में पूरी जानकारी वंहा आसपास खड़े ग्राम निवासियों ने दिया |
किन्तु इस घटना में जिस प्रकार महिला मदीना द्वारा बच्चे को पूरी तरह से निर्वस्त्र करके कसकर रस्सी से बाँध कर धूप में रखा गया था वह बहुत ही अमानवीय कृत्य है | वंही बडागांव में उस समय फैंटम दस्ता द्वारा भी घटना को देखकर कोई कानून के दृष्टीगत पहल नही कि गयी बल्कि कानून तोड़ने वाले अमानवीय कार्य को सही ठहराया गया |
अत: इस घटना को आप महोदय अपने संज्ञान में लेकर तथ्यगत आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करावें | पीड़ित बच्चे के साथ किशोर न्याय अधिनियम के अधीन कार्यवाही अथवा मदत किया जाये जिससे बालाधिकारों का संरक्षण हो सके

भवदीया 
श्रुति नागवंशी ( मैनेजिंग ट्रष्टी )
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सम्पर्क नम्बर - +919935599330

 

Please visit:

 
 



No comments:

Post a Comment