PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Thursday, August 8, 2013

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के नाबालिग जुनैद को थाना सिविल लाइन के पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध ढंग से चोरी के इल्जाम में घर से उठाने और पुलिस हिरासत में मौत के संबंध में |

सेवा में,                        8 अगस्त, 2013

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के नाबालिग जुनैद को थाना सिविल लाइन के पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध ढंग से चोरी के इल्जाम में घर से उठाने और पुलिस हिरासत में मौत के संबंध में |

महोदय,

     आपका ध्यान इस और आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि जुनैद पुत्र जरीफ अहमद, ग्राम-चक्कर की मिलक निकट पुराना आर.टी.ओ. थाना-सिविल लाइन, जिला मुरादाबाद का निवासी था | दिनांक 26 जनवरी, 2013 को गौतमनगर कालोनी में चोरी हुई थी | जिसमे पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर शक के आधार पर जुनैद को थाना सिविल लाइन के पूर्व एस.ओ. सतीश कुमार ने सिपाही आलोक कुमार त्यागी व मोहम्मद रफीक द्वारा घर से उठाकर कैप थाने ले गए जहाँ पर उसके पूरे कपडे उतार कर उसे बुरी तरीके से मारा पीटा और उसे उस चोरी को कबूल करने के लिए कहा | लगातार दो दिनों तक उसके साथ अमानवीय व्यवहार और मार पीट पुलिस वालो द्वारा की गयी | उसके परिवार वालो को भी उसकी गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी गयी | तीसरे दिन जुनैद उन सभी यातनाओं से तंग आकर उसने जेल में ही ब्लेड से अपने हाथ और गले की नसे काट ली थी | जिससे पुलिस ने फ़ौरन उसे प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जिसके बाद उसके घरवालो को इसकी जानकारी हुयी |

     अस्पताल से ठीक होकर आने के बाद जुनैद के घरवालो ने उसे अपने अन्य रिश्तेदार के यहाँ राजस्थान भेज दिया | सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन दो माह बाद जब जुनैद 13 अप्रैल, 2013 को वापस आया तो दिनांक 14 अप्रैल, 2013 को पुनः सिविल लाइन थाने की पुलिस उठाकर ले गयी और उसे बुरी तरह से मारा पीटा | परिवार से भी नहीं मिलने दिया | इसके बा 15 अप्रैल, 2013 की सुबह 6:30 बजे जुनैद का शव पुलिस चौकी के सामने बाग़ में पेड़ पर लटकता मिला |

पुलिस ने बिना लाश की शिनाख्त किये और परिजनों को सूचना दिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | इस मामले में आरोपी दरोगा आर.सी.शर्मा, होमगार्ड और सिपाही उसी दिन से फरार है | इसके साथ ही जुनैद के परिवार को लगातार फोन पर इस केस को वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी मिल रही है |

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का आदेश दे व इस पुरे मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने का निर्देश दे | इसके साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |

संलग्नक :

1.     दैनिक समाचार पत्र "दैनिक जागरण" के खबर की कापी |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति,

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333

 

 

 Please visit:
 
 

No comments:

Post a Comment