सेवा में,
23 अगस्त, 2013
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर –प्रदेश के वाराणसी जिले में लागातार प्रशासन की लापरवाही
से कुपोषण से हो रही बच्चो मौत के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले कई वर्षो से
लोहता में बच्चो की मौत कुपोषण के कारण हो रही है इस पर आप द्वारा भी
गंभीरता से कार्यवाही का आदेश जिला प्रशासन को दिया गया था | परन्तु आयोग
के आदेशो की भी अनदेखी करते हुए जिला प्रशासन वाराणसी कोई भी ठोस
कार्यवाही कुपोषण की रोकथाम के लिए नहीं कर रहा है | जिसका ताजा उदाहरण
दिनांक 21 अगस्त, 2013 को पुनः कुपोषण से रहीमपुर, लोहता निवासी जमील
अहमद की डेढ़ वर्षीय पुत्री हुस्ना बानो की मौत का है |
यहाँ पर 2008 से ही कुपोषण का मामला प्रकाश में आया है और कई
बच्चों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद भी जिला प्रशासन आज तक न तो
क्षेत्र का भ्रमण किया और ना ही कोइ ठोस कार्यवाही की | अभी हाल ही में
इसी क्षेत्र में कई बच्चो की मौत होने के बावजूद भी जिला प्रशासन ने न तो
कैम्प ही लगाया और न ही लोगो को किसी प्रकार की राहत पहुचाने का प्रयास
किया जिससे स्थिति और भी बद्तर होती जा रही है | पूरे क्षेत्र में चारो
तरफ गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है |
इतनी गंभीर स्थिति के बावजूद क्षेत्र की कई आँगनबाडिया बंद रहती है
या अनियमित चलती है | किसी भी प्रकार का कोइ भी ठोस कार्य योजना आँगनबाडी
विभाग द्वारा नहीं बनाया गया | जिलाधिकारी के संज्ञान में भी यह मामला
होने के बावजूद भी कोइ भी अधिकारी उस क्षेत्र का भ्रमण करने नहीं गया और
न ही दोषियों के खिलाफ कोइ भी जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है और न ही
प्रशासन बच्चो के मौत के मामले में संवेदित दिखाई दे रहा है | यही स्थिति
रही तो आने वाले दिनों में वहा पर 0-6 वर्ष के बच्चे शायद गिनती में ही
मिले | आज बेहद जरुरी है कि इस क्षेत्र के लिए विशेष योजना तैयार करके
कुपोषण को इस क्षेत्र से ख़त्म किया जाय |
अतः आपसे अनुरोध है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए न्यायोचित
कात्यावाही का आदेश देने की कृपा करे जिससे बच्चो की होने वाली मौत की
रोक थाम की जा सके और बच्चो के इस मौत के जिम्मेदार लोगो के खिलाफ कड़ी
कार्यवाही की जाय |
संलग्नक :
1. अखबार में छपी खबर की कापी |
भवदीया
श्रुती
मैनेजिंग ट्रस्टी
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599330
Please visit:
www.pvchr.net
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
23 अगस्त, 2013
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर –प्रदेश के वाराणसी जिले में लागातार प्रशासन की लापरवाही
से कुपोषण से हो रही बच्चो मौत के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले कई वर्षो से
लोहता में बच्चो की मौत कुपोषण के कारण हो रही है इस पर आप द्वारा भी
गंभीरता से कार्यवाही का आदेश जिला प्रशासन को दिया गया था | परन्तु आयोग
के आदेशो की भी अनदेखी करते हुए जिला प्रशासन वाराणसी कोई भी ठोस
कार्यवाही कुपोषण की रोकथाम के लिए नहीं कर रहा है | जिसका ताजा उदाहरण
दिनांक 21 अगस्त, 2013 को पुनः कुपोषण से रहीमपुर, लोहता निवासी जमील
अहमद की डेढ़ वर्षीय पुत्री हुस्ना बानो की मौत का है |
यहाँ पर 2008 से ही कुपोषण का मामला प्रकाश में आया है और कई
बच्चों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद भी जिला प्रशासन आज तक न तो
क्षेत्र का भ्रमण किया और ना ही कोइ ठोस कार्यवाही की | अभी हाल ही में
इसी क्षेत्र में कई बच्चो की मौत होने के बावजूद भी जिला प्रशासन ने न तो
कैम्प ही लगाया और न ही लोगो को किसी प्रकार की राहत पहुचाने का प्रयास
किया जिससे स्थिति और भी बद्तर होती जा रही है | पूरे क्षेत्र में चारो
तरफ गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है |
इतनी गंभीर स्थिति के बावजूद क्षेत्र की कई आँगनबाडिया बंद रहती है
या अनियमित चलती है | किसी भी प्रकार का कोइ भी ठोस कार्य योजना आँगनबाडी
विभाग द्वारा नहीं बनाया गया | जिलाधिकारी के संज्ञान में भी यह मामला
होने के बावजूद भी कोइ भी अधिकारी उस क्षेत्र का भ्रमण करने नहीं गया और
न ही दोषियों के खिलाफ कोइ भी जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है और न ही
प्रशासन बच्चो के मौत के मामले में संवेदित दिखाई दे रहा है | यही स्थिति
रही तो आने वाले दिनों में वहा पर 0-6 वर्ष के बच्चे शायद गिनती में ही
मिले | आज बेहद जरुरी है कि इस क्षेत्र के लिए विशेष योजना तैयार करके
कुपोषण को इस क्षेत्र से ख़त्म किया जाय |
अतः आपसे अनुरोध है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए न्यायोचित
कात्यावाही का आदेश देने की कृपा करे जिससे बच्चो की होने वाली मौत की
रोक थाम की जा सके और बच्चो के इस मौत के जिम्मेदार लोगो के खिलाफ कड़ी
कार्यवाही की जाय |
संलग्नक :
1. अखबार में छपी खबर की कापी |
भवदीया
श्रुती
मैनेजिंग ट्रस्टी
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599330
Please visit:
www.pvchr.net
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment