PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Monday, August 26, 2013

8 अगस्त, 2013 माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे गए शिकायती पत्र पर कार्यवाही के निर्देश

मुख्यमंत्री कार्यालय में आवेदन की स्थिति
कम्प्यूटर संख्या
      
अथवा *
बार कोड संख्या

मोबाइल नंबर
(
कृ. अपने मोबाइल के मात्र दस अंक भरें, +91, 0 ना लगायें )



* कम्प्यूटर संख्या व बारकोड संख्या में से कोई एक अंकित करें



कम्प्यूटर सँख्या : PG05331176 , प्रेषित तिथि 23/08/2013, पत्रांक : -PG05331176/लो.शि.-2/2013
विषय : 0प्र0 के अलीगढ़ जिले के थाना स‍िविल लाइन में नाबालिग लड़की से घर में घुसकर बलात्कार करने की कोशिश नाकाम होने पर धमकी देने व पुलिस द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज न कर उलटे पुलिस द्वारा पीडिता पर समझौता का दबाव बनाए जाने के संबंध में।
प्रेषक : डा.लेनिन, महासचिव, मानवाधिकार जननिगरानी समिति , सा 4/2ए दौलतपुर , वाराणसी , उत्तर प्रदेश
प्रेषित : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
संदर्भ प्रकार : अन्‍य
सन्दर्भ स्थिति - अन्तरित, अन्तरण दिनांक : 23/08/2013
निस्तारण विवरण: अन्तरित । आपका प्रार्थना-पत्र निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश को प्रेषित कर दिया गया है । कृपया सम्बंधित अधिकारी से अपने कम्प्यूटर सन्दर्भ संख्या के साथ संपर्क करने का कष्ट करें । 
सम्बन्धित अधिकारी/विभाग द्वारा भरी गयी सूचना-
अध्यावधिक स्थिति : -
सम्बन्धित अनुभाग : -
सम्बन्धित जनपद : -
जवाब भेजे जाने की तिथि : -
अभियुक्ति : -




उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना सिविल लाइन में नाबालिग लड़की से घर में घुसकर बलात्कार करने की कोशिश नाकाम होने पर धमकी देने व पुलिस द्वारा FIR दर्ज न कर उलटे पुलिस द्वारा पीडिता पर समझौता का दबाव बनाए जाने के सम्बन्ध में |

सेवा में,                        8 अगस्त, 2013
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |

विषय : उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना सिविल लाइन में नाबालिग लड़की से घर में घुसकर बलात्कार करने की कोशिश नाकाम होने पर धमकी देने व पुलिस द्वारा FIR दर्ज न कर उलटे पुलिस द्वारा पीडिता पर समझौता का दबाव बनाए जाने के सम्बन्ध में |

महोदय,
     आपको यह अवगत कराना है कि रज्जन उम्र 60 वर्ष पत्नी जमशेद खां, गली न0 11 लोको कालोनी, थाना सिविल लाइन, अलीगढ़ की रहने वाली है | दिनांक 14 अप्रैल, 2013 को रात 8:00 बजे रज्जन अपने अन्य बच्चो के साथ अपने घर के पीछे वाली गली में जहाँ उसकी माँ रहती थी वहा गयी थी | उस समय उसकी बेटी निशा उम्र 16 वर्ष घर पर अकेली थी | उसी समय पड़ोस में रहने वाला कामरान पुत्र पप्पन घर में घुस गया और निशा के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने लगा | निशा के शोर मचाने पर मोहल्ले के कुछ लोग और रज्जन भी वहां पहुच गयी जिससे कामरान वहा से भाग गया | जब इसकी शिकायत करने रज्जन कामरान के घर उसके माता रिजवाना व पिता पप्पन से करने गयी तो वो दोनों रज्जन के ऊपर भड़क गए और गाली देते हुए वहा से भगा दिया | जिसके बाद रज्जन अपने घर वापस आ गयी | थोड़ी ही देर बाद रिजवाना व कामरान उसके घर पर आ गए और रज्जन व उसकी पुत्री निशा को मारना पीटना शुरू कर दिया | शोर गुल सुनकर पड़ोस के दिलशाद व अन्य मोहल्ले के लोग वहा आ गए जिससे वो लोग चले गए और यह धमकी देते हुए कि उसको और उसके परिवार को झूठे केस में फसवा देंगे |
     इस घटना की सूचना रज्जन द्वारा 100 नंबर पर दी गयी | लेकिन पुलिस रज्जन के घर आने के बजाय पप्पन के घर गयी और रज्जन को ही उलटा धमाके लगी | इसके बाद उसी रात 10:00 बजे थाना सिविल लाइन पर रज्जन जब शिकायत करने गयी तब उसकी FIR दर्ज नहीं की गयी बल्कि चौकी इंचार्ज लगातार रज्जन पर समझौता करने व केस न करने का दबाव बनाते रहे | साथ ही उन्होंने हाय भी धमकी दी कि यदि उसने इसकी शिकायत कही और की तो उसे झूठे केस में फसा देंगे |
     अतः आप से विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पीडिता का FIR दर्ज कराने का निर्देश दे साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्दश दे |
संलग्नक :
1.     पीडिता द्वारा पूर्व में भेजे गए प्रार्थना पत्र की कापी |
2.     रजिस्टर्ड डाक की रशीद |


भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी


Please visit:
 


No comments:

Post a Comment