PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Monday, August 26, 2013

उत्तर प्रदेश के सम्भाल जिले के ग्राम व पोस्ट-सलारपुर कला, थाना-नखाजा में राजनैतिक दल से जुड़े हिस्ट्रीशीटर द्वारा दो मुस्लिम युवको को गाँव में अन्य जगह खाना बनाने से रोकने हेतु मार पीट कर घायल करना व जान से मारने की धमकी देने व पैसो की मांग के सम्बन्ध में

सेवा में, 27 अगस्त, 2013

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय,

उत्तर-प्रदेश,

लखनऊ |


विषय : उत्तर प्रदेश के सम्भाल जिले के ग्राम व पोस्ट-सलारपुर कला,
थाना-नखाजा में राजनैतिक दल से जुड़े हिस्ट्रीशीटर द्वारा दो मुस्लिम
युवको को गाँव में अन्य जगह खाना बनाने से रोकने हेतु मार पीट कर घायल
करना व जान से मारने की धमकी देने व पैसो की मांग के सम्बन्ध में |

महोदय,

आपको यह अवगत करना है कि उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के
ग्राम व पोस्ट-सलारपुर कला, थाना-नखाजा के निवासी सलीमुल्ला पुत्र हमीद
अपने भाई व परिवार के साथ रहता है | दोनों भाई खानसामा का काम करते है |
गाँव में कही भी किसी प्रयोजन में दोनों को खाना बनाने के लिए बुलाया
जाता है जिससे उनकी आजीविका चलती है | दोनों भाईयो का किसी भी राजनैतिक
पार्टी से कोइ लेना देना नहीं है | इस गाँव में बहुत पहले से स्थानीय
स्तर पर दो राजनैतिक पार्टियों के बीच मनमुटाव चलता आ रहा है | जिसके तहत
ग्राम प्रधान जिस पार्टी के होते है वो दूसरी पार्टी के समर्थको को जीतने
के बाद परेशान करते है |

इसी कड़ी में दोनों भाई को गाँव में एक जगह खाना बनाने का काम मिला
| लेकिन उन दोनों भाईयो को गाँव के ही हिस्ट्री शीटर व जिला बदर आरिज और
जब्बार सलीमुल्ला के घर आये और उसे उस वैवाहिक कार्यक्रम में खाना न
बनाने हेतु धमकी देने लगे कि यदि वे लोग वहा खाना बनाने जायेंगे तो
उन्हें जान से मार दिया जाएगा | लेकिन दोनों भाईयो ने धमकी की परवाह किये
बिना वहा खाना बनाने गए |

दिनांक 7 मई, 2012 को आरिज व जब्बार अपने कुछ साथियों के साथ
सलिमुल्ला के घर पर आकर उनसे मारपीट करने लगे व उनके मन करने के बावजूद
खाना बनाने जाने के एवज में 25000/- रूपये की मांग करने लगे | इनकार करने
पर सलिमुल्ला व उसके परिवार के लोगो को मरना पीटना शुरू कर दिया | जिससे
सलिमुल्ला का सर फट गया और बुरी तरह खून बहाने लगा | पड़ोसियों ने इस घटना
की खबर पुलिस को दे दी | थाना नखासा के एस.ओ. साहब लहुलुहान सलिमुल्ला को
अस्पताल या थाने ले जाने बजाय भूतपूर्व प्रधान के घर लेकर चले गए | वह
प्रधान उन दोनों हिस्ट्री शीटर का सरपरस्त है | जहा पर सलिमुल्ला को धमकी
दी गयी | लगभग आधे घंटे तक सलिमुल्ला को वही बैठाए रखे और उसके सर से
लगातार खून बहता रहा | इसके बाद पुलिस सलिमुल्ला को सिविल लाइन अस्पताल
मुरादाबाद में भर्ती कराये जहा 4 दिनों तक उसका इलाज चलता रहा | लेकिन
पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोइ भी कार्यवाही नहीं की | जिससे उनके हौसले
और बुलन्द हो गए और वो अब सलिमुल्ला को उसके बच्चो को जान से मारने की
धमकी दे रहे है |

लगातार थाना नखासा में शिकायत करने के पश्चात् भी उन दोषियों के
खिलाफ कोइ कार्यवाही नहीं हो रही है | लगातर मिल रही धमकी से डर कर
सलिमुल्ला के बच्चे स्कूल जाना बंद कर दिए है | इसके साथ ही पूरा परिवार
पलायन होने की स्थित में है |

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते
हुए इस मामले में पुलिस को यह निर्देशित करे कि पुलिस उन दोषियों के
खिलाफ कार्यवाही करे और साथ ही सलिमुल्ला व उसके परिवार की जान माल की
सुरक्षा करे |



भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति,

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-99355699333


Please visit:
www.pvchr.net
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.

No comments:

Post a Comment