सेवा में, 24 अगस्त, 2013
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर-प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : अलीगढ़ जिले लड़की भागने पर जाटों द्वारा मुसलमानों का हुक्का
पानी बंद करने व कुछ राजनैतिक पार्टियों द्वारा साम्प्रदायिक माहौल
बिगाड़ने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान 23 अगस्त, 2013 के दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण अलीगढ़
के इस खबर "जाट कर रहे मुस्लिमो का सामाजिक बहिष्कार, प्यार से खडा हुआ
नफ़रत का पहाड़" की और करना चाहता हूँ |
खैर इलाके के गांव निसूजा निवासी बीएसएफ में तैनात सिपाही की बेटी को
पांच महीने पहले बुलन्दशहर के डाबर थाने के गांव दानपुर निवासी युवक भगा
कर ले गया था। बताया जा रहा है कि युवक मुसलमान है। खैर के ही गांव
पलाचाद में उसकी रिश्तेदारी थी। इसकी वजह से गांव निसूजा और पलाचांद के
लोगों में विवाद के बाद खूब मारपीट हुई। तनाव की स्थिति में पुलिस ने तीन
युवकों को जेल भेज दिया। पुलिस ने युवती के चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया।
खैर इलाके में जाट समाज ने मुसलमानों से लेनदेन, दुकानों से खरीदारी,
आवाजाही, बोलचाल, पशुओं का व्यापार दूध आदि पर पाबंदी लगा कर उनका समाजिक
बहिष्कार कर दिया है। पांच महीने पहले छात्रा को भगा ले जाने से खफा जाट
महापंचायत ने सोमवार को अलीगढ़ के खैर में मुसलमानों का हुक्का पानी बंद
कर दिया है। इस फैसले के समर्थन में भाजपा के आने से राजनीति और
साम्प्रदायिकता का गठजोड हो गया है।
अब लगातार लड़की पक्ष के लोगों की गिरफ्तार और आरोपी युवक पर कार्रवाई न
होते देख गांव तलेसरा में एक दर्जन से अधिक गावों के लोगों की मीटिंग
हुई। इसके बाद मुसलमानों का सामाजिक बहिष्कार करने की घोषणा हो गई। दो
दिन से मुस्लिम लोगों से जाट समाज के लोगों ने बातचीत और हर तरह का सहयोग
खत्म कर दिया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित
कार्यवाही का आदेश देने की कृपा करे जिससे साम्पदायिक माहौल न बिगड़े और
शांति व्यवस्था बनी रहे साथ ही साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालो के
विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का आदेश देने की कृपा करे |
संलग्नक : अखबार की कापी
http://epaper.jagran.com/epaperimages/23082013/aligarh/22ali-pg6-0.pdf
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
Please visit:
www.pvchr.net
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर-प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : अलीगढ़ जिले लड़की भागने पर जाटों द्वारा मुसलमानों का हुक्का
पानी बंद करने व कुछ राजनैतिक पार्टियों द्वारा साम्प्रदायिक माहौल
बिगाड़ने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान 23 अगस्त, 2013 के दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण अलीगढ़
के इस खबर "जाट कर रहे मुस्लिमो का सामाजिक बहिष्कार, प्यार से खडा हुआ
नफ़रत का पहाड़" की और करना चाहता हूँ |
खैर इलाके के गांव निसूजा निवासी बीएसएफ में तैनात सिपाही की बेटी को
पांच महीने पहले बुलन्दशहर के डाबर थाने के गांव दानपुर निवासी युवक भगा
कर ले गया था। बताया जा रहा है कि युवक मुसलमान है। खैर के ही गांव
पलाचाद में उसकी रिश्तेदारी थी। इसकी वजह से गांव निसूजा और पलाचांद के
लोगों में विवाद के बाद खूब मारपीट हुई। तनाव की स्थिति में पुलिस ने तीन
युवकों को जेल भेज दिया। पुलिस ने युवती के चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया।
खैर इलाके में जाट समाज ने मुसलमानों से लेनदेन, दुकानों से खरीदारी,
आवाजाही, बोलचाल, पशुओं का व्यापार दूध आदि पर पाबंदी लगा कर उनका समाजिक
बहिष्कार कर दिया है। पांच महीने पहले छात्रा को भगा ले जाने से खफा जाट
महापंचायत ने सोमवार को अलीगढ़ के खैर में मुसलमानों का हुक्का पानी बंद
कर दिया है। इस फैसले के समर्थन में भाजपा के आने से राजनीति और
साम्प्रदायिकता का गठजोड हो गया है।
अब लगातार लड़की पक्ष के लोगों की गिरफ्तार और आरोपी युवक पर कार्रवाई न
होते देख गांव तलेसरा में एक दर्जन से अधिक गावों के लोगों की मीटिंग
हुई। इसके बाद मुसलमानों का सामाजिक बहिष्कार करने की घोषणा हो गई। दो
दिन से मुस्लिम लोगों से जाट समाज के लोगों ने बातचीत और हर तरह का सहयोग
खत्म कर दिया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित
कार्यवाही का आदेश देने की कृपा करे जिससे साम्पदायिक माहौल न बिगड़े और
शांति व्यवस्था बनी रहे साथ ही साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालो के
विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का आदेश देने की कृपा करे |
संलग्नक : अखबार की कापी
http://epaper.jagran.com/epaperimages/23082013/aligarh/22ali-pg6-0.pdf
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
Please visit:
www.pvchr.net
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment