वाराणसी के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में लगातार
कुपोषण और भुखमरी की खबर विभिन्न अखबारों में आये दिन प्रकाशित होती रही है | जिसके
फलस्वरूप आम लोगो के साथ साथ राजनैतिक दलों के लोगो को भी इसकी गूँज सुनाई दी | इसी
तरह वाराणसी में अभी हाल के पिछले कुछ महीनो में भूख और कुपोषण से हुई मौत की खबर
को सुनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम समाज माननीय श्री अली अनवर
जी (सांसद, राज्य
सभा) ने पहल करते हुए 8 जून, 2013 को
वाराणसी के बज़रडीहा, लल्लापुरा के साथ अन्य मुस्लिम
क्षेत्रो का दौरा किया था | उनके इस कार्यक्रम में मानवाधिकार
जननिगरानी समिति की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुती नागवंशी व बुनकर दस्तकार अधिकार मंच
के अध्यक्ष श्री इदरीश अंसारी ने उनसे मुलाकात कर जनता के साथ मिलकर उन्हें 13 सूत्रीय
मुस्लिम समाज के विकास हेतु मांग पत्र सौपा | जिसके
बाद उन्होंने यह वादा किया कि वे इस मांग पर ठोस कार्यवाही के लिए आवश्यक कदम
उठाएंगे | उन्होंने इस मांग पत्र को अल्पसंख्यक
कार्य मंत्री, भारत सरकार को इस निवेदन के साथ भेजा
कि वाराणसी में मुस्लिम समुदाय की हालत दिन पर दिन और खस्ता होती जा रही है जिसे
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए इस पर उचित कार्यवाही के लिए
वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा है | जिसकी
प्रतिलिपि संलग्न है |
PVCHR initiative supported by EU
Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India
Saturday, August 3, 2013
मानवाधिकार जननिगरानी समिति की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुती नागवंशी व बुनकर दस्तकार अधिकार मंच के अध्यक्ष श्री इदरीश अंसारी ने उनसे मुलाकात कर जनता के साथ मिलकर उन्हें 13 सूत्रीय मुस्लिम समाज के विकास हेतु मांग पत्र सौपा | जिसके बाद उन्होंने यह वादा किया कि वे इस मांग पर ठोस कार्यवाही के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे | उन्होंने इस मांग पत्र को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, भारत सरकार को इस निवेदन के साथ भेजा कि वाराणसी में मुस्लिम समुदाय की हालत दिन पर दिन और खस्ता होती जा रही है जिसे अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए इस पर उचित कार्यवाही के लिए वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment