सेवा में, 13 अगस्त, 2013
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर-प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना-देहलीगेट के पुलिस द्वारा पूछ-ताछ के नाम पर पूरे परिवार का उत्पीडन करने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि पीड़ित इदरीश उम्र 38 वर्ष जलालपुर खैर रोड, थाना-देहलीगेट, अलीगढ़ का रहने वाला है | उसी के मोहल्ले का एक लड़का इलियास किसी लड़की को लेकर भाग गया था | यह घटना दिनांक 22 अक्टूबर, 2012 की है | उसी दिन इलियास ने इदरीश से उसका मोबाईल माँगा कि कही फोन करना है | इसके बाद इदरीश ने इलियास को अपना मोबाईल बात करने के लिए दे दिया | इदरीश को यह नहीं पता था कि इलियास कहाँ और किससे बात किया | इसके बाद पुलिस ने इदरीश के मोबाईल पर फोन करके उसे थाना देहलीगेट बुलाया और बिना कुछ बताये थाने में बंद कर दिया | उसे यह भी नहीं बताया गया कि उसे किस जुर्म में बंद किया गया है | पुलिस ने उसे बहुत बुरी तरह से मारा-पीटा | जब वह जेल में ही बंद था तब एक लड़का कमरुद्दीन वहां आकर इदरीश से पूछने लगा कि उसकी बहन कहा है लेकिन इदरीश को यह समझ में नहीं आया कि वह उससे अपनी बहन के विषय में क्यों पूछ रहा है | उसने बताया कि इदरीश के मोबाईल से ही फोन आने के बाद ही उसकी बहन गायब हुयी थी | लेकिन इस पूरे घटना में इदरीश का कसूर केवल इतना ही था कि उसके मोबाईल से फोन किया गया था | पुलिस ने बिना जांच किये ही इदरीश को थाने में तीन दिन तक बंद करके उसे मार-पीट कर पूछ-ताछ करते रहे और धमकी देते रहे कि लड़की का पता बताओ नहीं तो जेल से बाहर नहीं जा पाओगे | जबकि इदरीश को इस घटना के विषय में कुछ पता नहीं था |
अब आये दिन पुलिस पीड़ित व उसके परिवार को लगातार धमकी दी जा रही है और आये दिन पूछ ताछ के नाम पर पुलिस घर पर चढ़कर गाली देती है |
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को० संज्ञान में लेते हुए इस मामले में न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करे |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment