सेवा में, 12 अगस्त, 2013
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मस्जिद के ईमाम पर जानलेवा हमला और मौत के बाद भी पुलिस द्वारा कोइ कार्यवाही न किये जाने और दोषियों को बचाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि दिनांक 4 मई, 2013 को सुबह 9:00 बजे रबिया मस्जिद मौलाना आज़ादनगर अलीगढ़ के ईमाम मोहम्मद शरीफ को तहसीन पुत्र अब्दुल अकिल, वसीम पुत्र अब्दुल अकिल, यासीन पुत्र अब्दुल अकिल व भूरा पुत्र रईस अहमद निवासी मौलाना आज़ादनगर, थाना-क्वार्शी अलीगढ़ ने घर में घुसकर हमला कर दिया | इन चारो की ईमाम साहब से पहले से कोइ पुरानी रंजिश लोगो द्वारा बताया जा रहा था | इन चारो बदमाशो ने ईमाम मोहम्मद शरीफ को घर में बंद करके रस्सी से बाँधकर लाठी-डंडो, लोहे के रॉड से मार – पीट कर अधमरा कर दिया | ईमाम साहब की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने लगे | मोहल्ले के लोगो ने उन सभी को पकड़कर पुलिस को 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी | पुलिस एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुँची और पुलिस ने ईमाम मोहम्मद शरीफ को घायल अवस्था में उपचार के लिए दीं दयाल अस्पताल ले के गयी | हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें वहाँ से मेडिकल अस्पताल (A.M.U.) रेफर कर दिया गया | जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी थी | काफी प्रयास के बाद पुलिस ने FIR दर्ज किया लेकिन पुलिस लगातार उन दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है इसी मंशाके तहत पुलिस ने साधारण धारा 323 IPC लगा कर उन चारो का चालन कर दिया उअर वे सभी जमानत पर छोट भी गए | जबकि पुलिस ने खुद ईमाम साहब को भर्ती करवाया था जहाँ डाक्टरों ने उन्हें गंभीर अवस्था में बताया था लेकिन पुलिस ने ह्त्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया | इस घटना के कुछ दिनों पश्चात ही दिनांक 9 मई, 2013 को 1:00 बजे ईमाम साहब की A.M.U. मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी | परन्तु पुलिस ने न ही कोइ कार्यवाही की और न ही विवेचना कर धाराए ही लगाई |
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कर्मियों को निर्देशित करे कि उचित धाराओ के अन्तर्गत उन दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करे | साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दे | मृतक के परिवार को उचित मुआवजा भी दिलाने की कृपा करे |
संलग्नक :
1. FIR की कापी |
2. दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर की कापी |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333 Please visit:
No comments:
Post a Comment