सेवा में, 2 अगस्त, 2013
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कोटवां गाँव में रहस्यमय बुखार से 4 बच्चो की मौत के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र "अमर उजाला" के दिनांक 1 अगस्त व 2 अगस्त, 2013 के इस खबर "कोटवां में रहस्यमय बुखार से दो और बच्चो की मौत" की और आकृष्ट करना चाहता हूँ कि वाराणसी जिले के कोटवां खरका मोहल्ले में तीन दिन पहले से तेज बुखार के साथ रहस्यमय बीमारी का प्रकोप शुरू हो गया | जिसमे दिनांक 31 जुलाई, 2013 को मोहम्मद यासीन उर्फ़ नारे के दो बच्चे छोटक उम्र 10 वर्ष और जावेद उम्र 15 वर्ष की हालत दोपहर में गंभीर हो गयी | अभी इलाज के लिए कही ले जाने का इंतजाम होता इससे पहले ही उल्टी करने के बाद ही दोनों बच्चो की मौत हो गयी | उनका पिता यासीन खुद इस बीमारी की चपेट में है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है | इसी क्रम में पुनः 1 अगस्त, 2013 को रात में मुख्तार उम्र 30 वर्ष और आठ दिन की बेबी की मौत हो गयी | अब तक दो दिनों में कुल 4 मौत हो चुकी | लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीमारी का पता नहीं लगाया जा सका है | साथ ही वहा के निवासी स्वास्थ्य विभाग के कार्यो से संतुष्ट नहीं है और पलायन करने को मजबूर हो रहे है |
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दे साथ ही जो अन्य मरीज इस बीमारी से पीड़ित है उन्हें विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए पीडितो और मृतकों को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |
संलग्नक :
1 दैनिक अखबार "अमर उजाला" में प्रकाशित खबर |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment