सेवा में, 1 अगस्त, 2013
माननीय प्रधानमंत्री महोदय,
भारत सरकार,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगाने से मौत के सम्बन्ध में |
महोदय,
अलीगढ़ जिले के क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ गली आठ निवासी वाशिद अली का दस वर्षीय बेटा शाहनवाज कक्षा दो का छात्र था। गली नंबर सात में उसका स्कूल है। रोजाना की भांति वह बुधवार की सुबह स्कूल जा रहा था। गली में बारिश के चलते पानी भर गया था | विद्युत पोल से पानी में करंट दौड़ रहा था। इस बात से अंजान बच्चा पानी में होकर गुजरने लगा । तभी करंट ने उसे चपेट में ले लिया। बच्चे की चीख सुनकर घरों से निकले लोगों ने उसे बाहर निकाला और मेडिकल कालेज ले गए। लेकिन यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरतने ले लिए जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का आदेश दे साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |
संलग्नक :
1. http://www.jagran.com//uttar-pradesh/aligarh-city-10612496.html
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment