सेवा में, 31 जुलाई, 2013
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय,
उत्तर प्रदेश,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि दिलजान पुत्र दुक्खन उम्र 70 वर्ष और उस्मान पुत्र दुक्खन उम्र 75 वर्ष दोनों सगे भाई है | ये सगे भाई दोनों ग्राम – डिगवा, थाना – कसया, जिला कुशीनगर के रहने वाले है | दोनों के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहा था जिसके कारण आज सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया | जिससे उस्मान आज 31 जुलाई, 2013 को सुबह 9:00 बजे चौकी कुशीनगर पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तब कुशीनगर चौकी इंचार्ज ने फोन करके दिलजान को भी चौकी पर बुलाया | दिलजान विकलाग है उसके बावजूद उसे तुरन्त चौकी पर बुलवाया | इसके बाद जब दिलजान भी चौकी पर आ गया तब चौकी इंचार्ज ने दोनों बुजुर्ग भाईयो को कुशीनगर चौकी में स्थित अपने आवास में बंद कर दिया | एक ऐसे कमरे में जहाँ पर न तो हवा मिल सके और न ही उजाला है | इसके साथ ही चौकी इंचार्ज किसी से भी उन लोगो को मिलने नहीं दे रहा है |
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कुशीनगर चौकी इंचार्ज द्वारा डी के बसु गाईड लाइन का उल्लंघन करने के बाबत जांच कराई जाय और पीडितो को तुरन्त हस्तक्षेप कराते हुए उनके गैर कानूनी तरीके से बंधन से मुक्त कराया जाय |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर वाराणसी
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment