PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Wednesday, July 17, 2013

उत्तर-प्रदेश के गाँव-पिपराझाम, थाना-कस्या, जिला-कुशीनगर में पुलिस द्वारा धार्मिक झगड़े में एकतरफ़ा कार्यवाही करते हुए मुस्लिम समुदाय के पुरुषो को नंगा करके पीटने व मुस्लिम महिलाओं के साथ हाथापाई व छेड़छाड़ करने व धार्मिक आधार पर भेद-भाव करने के सन्दर्भ में |

सेवा में,                                             18 जुलाई, 2013

माननीय प्रधानमंत्री महोदय,

भारत सरकार,

नई दिल्ली |


विषय : उत्तर-प्रदेश के गाँव-पिपराझाम, थाना-कस्या, जिला-कुशीनगर में पुलिस द्वारा धार्मिक झगड़े में एकतरफ़ा कार्यवाही करते हुए मुस्लिम समुदाय के पुरुषो को नंगा करके पीटने व मुस्लिम महिलाओं के साथ हाथापाई व छेड़छाड़ करने व धार्मिक आधार पर भेद-भाव करने के सन्दर्भ में |


महोदय,

      आपको यह अवगत कराना है कि उत्तर-प्रदेश के गाँव-पिपराझाम, थाना-कस्या, जिला-कुशीनगर में कुल आबादी 6000 है जिसमे मुस्लिमो की आबादी 200 है | 1974 में हिन्दू ने एक जमीन का बैनामा कराया था | जिस जमीन से बिलकुल सटा हुआ मस्जिद है जिसमे रास्ते को लेकर विवाद हुआ तो 1976 में कोर्ट ने 20 फुट रास्ते को छोड़कर निर्माण कार्य दोनों पक्ष करेंगे |

      लेकिन दिनांक 16 जुलाई, 2013 को दोपहर में उसी जमीन माली द्वारा उस 20 फुट रास्ते पर कब्जा करना शुरू किया | जिसका विरोध मुस्लिम समुदाय के लोगो ने किया | विवाद की सुचना पर ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह ने विवाद को सुलझा दिया और दोनों पक्ष 20 फुट रास्ते की बात पर राजी हो गए | लेकिन ग्राम प्रधान के चले जाने के बाद ब्रिजेश तिवारी द्वारा पुनः हिन्दुओ को भड़काकर रास्ते पर कब्जा कराना शुरू कर दिया | जब मुसलमानों ने पुनः इसका विरोश किया तो हिन्दुओ ने मुस्लिमो पर पथराव करना शुरू कर दिया | इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी और कस्या थाने से पुलिस आयी | पुलिस ने किसी की कोइ बात नहीं सुनी और मुस्लिम समुदाय के लोगो को मार पीट कर गिरफ्तार करना शुरू कर दिया | लडकियों व महिलाओं के साथ भी हाथा पाई और छेड़\छाड़ किया |

      पुलिस ने मोहम्मद हदीस पुत्र अलीशेर उम्र 35 वर्ष, अलीशेर पुत्र रमजान उम्र 80 वर्ष, वशीर अंसारी पुत्र सलीम उम्र 28 वर्ष, हाबिद पुत्र इदरीश उम्र 16 वर्ष, मुस्तफा पुत्र सलीम उम्र 17, इस्लाम पुत्र अलीशेर उम्र 50 वर्ष और हमीद पुत्र इस्लाम उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया उअर थाने ले जाने लगे लेकिन थाने ले जाने से पहले रास्ते में एक जगह पर रोककर सभी को नंगा करके बहुत मार मारा |

      इसके बाद पुलिस उन लोगो को लेकर थाने गयी वहां पर भी उन्हें धर्मगत गालियाँ दिया | चूँकि इस समय मुस्लिमो का रोज़ा चल रहा है इसलिए उनके नमाज पढ़ने और रोज़ा खोलने का एक निश्चित समय होता है | जब इन लोगो ने नमाज पढ़ने और रोजे खोलने की बात पुलिस के सामने राखी तब पुलिस ने इन लोगो को गालिया देने लगे और चुप करा दिया जिससे इन लोगो की नमाज और रोज़ा दोनों छूट गया | पुलिस ने उन लोगो को रात भर थाने में बैठाए रखा |

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा विवाद में केवल एक पक्ष को ही गिरफ्तार क्यों किया व उनके साथ मार-पीट की धार्मिक आधार पर भेद-भाव क्यों किया इस बात की जांच कराते हुए दोषी अन्य समुदाय के लोगो कि भी गिरफ्तारी व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करे |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333   

 

 

Please visit:
 
 




No comments:

Post a Comment