मानवाधिकार जननिगरानी समिति के तत्त्वाधान में डा0 लेनिन के नेतृत्व में
दौलतपुर काली माता मन्दिर के पास समिति के कार्यालय जाने वाले रास्ते के
मोड़ पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2013 से प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से 8:00
बजे के बीच अपने समर्थकों के साथ बैठ कर सत्याग्रह चलाया। जिसमे इस
क्षेत्र में हिरोईन अफीम जैसे नशीले पदार्थो की बिक्री एवं सेक्स रैकेट
संचालन पर प्रभावी रोकथाम, डा0 लेनिन पर जानलेवा हमले की घटना में 90 के
बाद भी कोई जांच नही होने, चार्जशीट नही दाखिल किये जाने, डा0 लेनिन एवं
श्रुति के पर फर्जी मुकदमा किये जाने, सुनील गुप्ता द्वारा फेसबुक पर
अपमानजनक टिप्पणी के बाद आई0टी0 एक्ट में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस
द्वारा 90 दिन बीत जाने के बाद भी कोई जांच व कार्यवाही नही किये जाने के
मुददे पर लगातार चार दिन सत्याग्रह चलाया गया। लेकिन पुलिस प्रशासन
द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी।
पुलिस प्रशासन द्वारा कानून विरोधी इन घटनाओं में लगातार हीलाहवाली के
खिलाफ प्रदेश व्यापी सत्याग्रह शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में विभिन्न
स्थानों पर पुलिस माफियाआ गठजोड़ के खिलाफ एक दिन प्रतिकात्मक रूप से धरने
पर बैठकर इन मांगों सहित क्षेत्रीय मांगों को शामिल करते हुए सत्याग्रह
चलायेगें। इन मांगों को माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को दिया
जायेगा।
आज जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में
सत्याग्रहि शामिल हुए। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश और
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश को 15 फीट का फ्लैक्स हस्ताक्षर
कर भेजा गया। इस सत्याग्रह को कैरिटास इंडिया एवं सिक्रम बैंगलोर सहित कई
मानवाधिकार संगठनांे ने अपना समर्थन दिया। सत्याग्रहियों ने अपील की कि
सत्याग्रह की इन मांगों पर आप सभी अपने घरों और इलाकों में कानून का राज
स्थापित करने के लिए प्रतिकात्मक रूप में मोमबत्ती जलाये।
सत्याग्रह में पिण्डरा, मंगारी, अहिरावीर, रौनाबार, औरावं, खरगपुर, किनऊ,
सरायं, जमापुर, थाना, नयेपुर, असवारी, अनेई, हमीरापुर, निदंनपुर, खटौरा,
गाँगकला, कोईरीपुर, कुड़ी, बसनी-चनौली, आयर, मुर्दहा, लखमीपुर, भटौली,
परमन्दापुर, महमुदपुर, धन्नीपुर, बघवानाला, सरायमोहाना और चिरईगाँव आदि
गाँवों के सहित लोग शामिल हुए।
हम सभी सत्याग्रहीयों की निम्नलिखित मांगें है:-
1. हिरोईन और अफीम बेचना बंद हों।
2. सेक्स और ड्रग माफिया के साथ पुलिसया गठजोड़ बंद हो।
3. आई0टी0 एक्ट के खिलाफ गैर कानूनी कार्यो में लिप्त लोगों के
विरूद्ध कैण्ट थाना में पंजीकृत मुकदमा संख्या 418/13 में जाँच हों।
4. मानवाधिकार कार्यकर्ता डा0 लेनिन पर 24 अप्रैल, 2013 में हुए जान
लेवा हमलें की घटना में कैण्ट थाना द्वारा पंजीकृत मु0सं0 359/13 में
पुलिस द्वारा जाँच क्यों नहीं ?
5. भेलूपुर थाना में फर्जी मु0सं0 199/13 दर्ज कराने वालों के
विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
(डा0 लेनिन)
+91-9935599333
Email: minority.pvchr@gmail.com
Please visit:
www.pvchr.net
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
दौलतपुर काली माता मन्दिर के पास समिति के कार्यालय जाने वाले रास्ते के
मोड़ पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2013 से प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से 8:00
बजे के बीच अपने समर्थकों के साथ बैठ कर सत्याग्रह चलाया। जिसमे इस
क्षेत्र में हिरोईन अफीम जैसे नशीले पदार्थो की बिक्री एवं सेक्स रैकेट
संचालन पर प्रभावी रोकथाम, डा0 लेनिन पर जानलेवा हमले की घटना में 90 के
बाद भी कोई जांच नही होने, चार्जशीट नही दाखिल किये जाने, डा0 लेनिन एवं
श्रुति के पर फर्जी मुकदमा किये जाने, सुनील गुप्ता द्वारा फेसबुक पर
अपमानजनक टिप्पणी के बाद आई0टी0 एक्ट में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस
द्वारा 90 दिन बीत जाने के बाद भी कोई जांच व कार्यवाही नही किये जाने के
मुददे पर लगातार चार दिन सत्याग्रह चलाया गया। लेकिन पुलिस प्रशासन
द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी।
पुलिस प्रशासन द्वारा कानून विरोधी इन घटनाओं में लगातार हीलाहवाली के
खिलाफ प्रदेश व्यापी सत्याग्रह शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में विभिन्न
स्थानों पर पुलिस माफियाआ गठजोड़ के खिलाफ एक दिन प्रतिकात्मक रूप से धरने
पर बैठकर इन मांगों सहित क्षेत्रीय मांगों को शामिल करते हुए सत्याग्रह
चलायेगें। इन मांगों को माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को दिया
जायेगा।
आज जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में
सत्याग्रहि शामिल हुए। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश और
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश को 15 फीट का फ्लैक्स हस्ताक्षर
कर भेजा गया। इस सत्याग्रह को कैरिटास इंडिया एवं सिक्रम बैंगलोर सहित कई
मानवाधिकार संगठनांे ने अपना समर्थन दिया। सत्याग्रहियों ने अपील की कि
सत्याग्रह की इन मांगों पर आप सभी अपने घरों और इलाकों में कानून का राज
स्थापित करने के लिए प्रतिकात्मक रूप में मोमबत्ती जलाये।
सत्याग्रह में पिण्डरा, मंगारी, अहिरावीर, रौनाबार, औरावं, खरगपुर, किनऊ,
सरायं, जमापुर, थाना, नयेपुर, असवारी, अनेई, हमीरापुर, निदंनपुर, खटौरा,
गाँगकला, कोईरीपुर, कुड़ी, बसनी-चनौली, आयर, मुर्दहा, लखमीपुर, भटौली,
परमन्दापुर, महमुदपुर, धन्नीपुर, बघवानाला, सरायमोहाना और चिरईगाँव आदि
गाँवों के सहित लोग शामिल हुए।
हम सभी सत्याग्रहीयों की निम्नलिखित मांगें है:-
1. हिरोईन और अफीम बेचना बंद हों।
2. सेक्स और ड्रग माफिया के साथ पुलिसया गठजोड़ बंद हो।
3. आई0टी0 एक्ट के खिलाफ गैर कानूनी कार्यो में लिप्त लोगों के
विरूद्ध कैण्ट थाना में पंजीकृत मुकदमा संख्या 418/13 में जाँच हों।
4. मानवाधिकार कार्यकर्ता डा0 लेनिन पर 24 अप्रैल, 2013 में हुए जान
लेवा हमलें की घटना में कैण्ट थाना द्वारा पंजीकृत मु0सं0 359/13 में
पुलिस द्वारा जाँच क्यों नहीं ?
5. भेलूपुर थाना में फर्जी मु0सं0 199/13 दर्ज कराने वालों के
विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
(डा0 लेनिन)
+91-9935599333
Email: minority.pvchr@gmail.com
Please visit:
www.pvchr.net
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment