सेवा में, 24 अगस्त, 2013
माननीय प्रधानमंत्री महोदय,
भारत सरकार,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में ससुराल वालो द्वारा लड़की को जलाकर
मारने व लड़की के भाई को मुकदमा वापस लेने के लिए ससुराल वालो द्वारा जान
से मारने की धमकी देने व पुलिस द्वारा कोइ कार्यवाही नहीं किये जाने के
सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि इकराम उम्र 32 वर्ष पुत्र मुहम्मद इदरीश,
मौलाना आज़ाद नगर जमालपुर, थाना-क्वार्सी, जिला अलीगढ़ का निवासी है |
इकराम की बहन शबाना बेगम का निकाह 10 दिसम्बर, 2003 को जिला-हाथरस,
थाना-कोतवाली, किला गेट बिजली घर सुरजोबाई इंटर कालेज के निवासी
फकरुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन के साथ हुआ था | पीड़ित की बहन तीन बच्चो की
माँ थी | ससुराल में आये दिन उसके साथ छोटी छोटी बात पर मार पीट किया
जाता था | दिनाक 7 सितम्बर, 2012 को उसके ससुराल वालो फकरुद्दीन,
सलाउद्दीन, अब्दुल्ला, रहमतुल्ला तथा सास हसीना ने शबाना बेगम के ऊपर
मिट्टी का तेल डालक उसे जिन्दा जला दिया | जिससे शबाना का शरीर 80% तक जल
चुका था | जिसके बाद उसके ससुराल वालो ने उसे लेकर कई विभिन्न अस्पतालों
में इलाज करवाते रहे और पुलिस को भी उसकी सुचना नहीं दी | जिसके बाद
दिनांक 19 सितम्बर, 2012 को शबाना की मृत्य हो गयी | ससुराल वालो ने न ही
लाश का पोस्टमार्टम करवाया और न ही पुलिस को इसकी सूचना दी |
लेकिन जब मृतका का भाई पुलिस थाना कोतवाली में इस बात की शिकायत
करने गया तो पुलिस वालो ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया उअर उसे भगा दिया
| जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस के अन्य उच्चाधिकारियो से की गयी लेकिन
FIR दर्ज नहीं की गयी | जिसके बाद कोर्ट के माध्यम से FIR दर्ज करवाया
गया | जिससे गुस्साए ससुराल वालो ने मृतका के भाई इकराम को मुकदमा वापस
लेने के लिए धमकी दें लगे | इसी कड़ी में 22 अक्टूबर, 2012 को हाथरस में
पुनः इकराम को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देने लगे | जिससे
पीड़ित बुरी तरह से घबरा गया है | इसकी शिकायत करने जब पीड़ित थाने पहुंचा
तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गयी | लगातर मिल रही धमकी से पीड़ित मानसिक
रूप से बहुत परेशान हो गया है |
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस मामले की गंभीरता को देखते हुए
संज्ञान में लेकर पीड़ित की जान-माल की सुरक्षा हेतु पुलिस को निर्देशित
करें | साथ ही दोषियों व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ न्यायोचित
कार्यवाही का आदेश देने की कृपा करे |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
Please visit:
www.pvchr.net
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment