सेवा में, 8 अगस्त, 2013
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना सिविल लाइन में नाबालिग लड़की से घर में घुसकर बलात्कार करने की कोशिश नाकाम होने पर धमकी देने व पुलिस द्वारा FIR दर्ज न कर उलटे पुलिस द्वारा पीडिता पर समझौता का दबाव बनाए जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि रज्जन उम्र 60 वर्ष पत्नी जमशेद खां, गली न0 11 लोको कालोनी, थाना सिविल लाइन, अलीगढ़ की रहने वाली है | दिनांक 14 अप्रैल, 2013 को रात 8:00 बजे रज्जन अपने अन्य बच्चो के साथ अपने घर के पीछे वाली गली में जहाँ उसकी माँ रहती थी वहा गयी थी | उस समय उसकी बेटी निशा उम्र 16 वर्ष घर पर अकेली थी | उसी समय पड़ोस में रहने वाला कामरान पुत्र पप्पन घर में घुस गया और निशा के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने लगा | निशा के शोर मचाने पर मोहल्ले के कुछ लोग और रज्जन भी वहां पहुच गयी जिससे कामरान वहा से भाग गया | जब इसकी शिकायत करने रज्जन कामरान के घर उसके माता रिजवाना व पिता पप्पन से करने गयी तो वो दोनों रज्जन के ऊपर भड़क गए और गाली देते हुए वहा से भगा दिया | जिसके बाद रज्जन अपने घर वापस आ गयी | थोड़ी ही देर बाद रिजवाना व कामरान उसके घर पर आ गए और रज्जन व उसकी पुत्री निशा को मारना पीटना शुरू कर दिया | शोर गुल सुनकर पड़ोस के दिलशाद व अन्य मोहल्ले के लोग वहा आ गए जिससे वो लोग चले गए और यह धमकी देते हुए कि उसको और उसके परिवार को झूठे केस में फसवा देंगे |
इस घटना की सूचना रज्जन द्वारा 100 नंबर पर दी गयी | लेकिन पुलिस रज्जन के घर आने के बजाय पप्पन के घर गयी और रज्जन को ही उलटा धमाके लगी | इसके बाद उसी रात 10:00 बजे थाना सिविल लाइन पर रज्जन जब शिकायत करने गयी तब उसकी FIR दर्ज नहीं की गयी बल्कि चौकी इंचार्ज लगातार रज्जन पर समझौता करने व केस न करने का दबाव बनाते रहे | साथ ही उन्होंने हाय भी धमकी दी कि यदि उसने इसकी शिकायत कही और की तो उसे झूठे केस में फसा देंगे |
अतः आप से विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पीडिता का FIR दर्ज कराने का निर्देश दे साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्दश दे |
संलग्नक :
1. पीडिता द्वारा पूर्व में भेजे गए प्रार्थना पत्र की कापी |
2. रजिस्टर्ड डाक की रशीद |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment