6 सितम्बर, 2013
सेवा में,
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली।
विषय:- उत्तर प्रदेश के जिला-अलीगढ़, थाना-क्वार्सी में दहेज उत्पीड़न कर विवाहिता की हत्या कर दी गयी। इस सम्बंध में थाने पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के बाद भी प्रार्थी को न्याय न मिल पाने के सम्बंध में।
महोदय,
आपके संज्ञान में लाना चाहते है कि प्रार्थी अपनी बेटी किशवर जहां उम्र-25 वर्ष की शादी अलीगढ़ जिले के महमुदनगर, थाना-देहलीगेट के निवासी नाशौद पुत्र-साबीर के साथ 6 वर्ष पहले 2006 को हुई थी। बेटी के ससुराल जाने के पश्चात् ससुराल वाले एक मोटरसाइकिल व नकद रुपयों की मांग करने लगे, बेटी द्वारा विरोध करने पर वे लोग उसे मारने-पिटने लगे। आये दिन पीडित की बेटी को दहेज हेतु प्रताडि़त किया जाने लगा।
बेटी ने इसकी जानकारी जब मायके वालों को दी तो वे लोग बेटी को लेकर महिला थाने गये, वहाँ पर थाने वालों ने ससुराल पक्ष को समझा-बुझाकर समझौता करा दिया तथा बेटी को उनके साथ भेज दिया। इसके बाद भी बेटी के ससुराल वाले अपनी मांग पर अडे रहे तथा बराबर उसे यातनाएं देते हैं।
एक दिन अचानक 16 दिसम्बर, 2012 की रात 8:30 बजे बेटी के हत्या की खबर मिली। मायके वाले ससुराल पहुँचे तो बेटी की लाश पड़ी थी। पीडित थाना-क्वार्सी में एफ0आइ0आर0 दर्ज करवाया। इसके बाद भी अभियुक्तो पर कोई कार्यवाही नही हुई। इसके विपरित विपक्षियों द्वारा पीडित को केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है।
मृतका 2 बच्चों की माँ है बच्चे ननिहाल में रहते है, इनकी परवरिश हेतु पीडित को आर्थिक सहायता की जरुरत हैं।
अतः आपके निवेदन है कि इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव,
मानवाधिकार जननिगरानी समिती,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,
Please visit:www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment