सेवा में, 2 सितम्बर, 2013
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली ।
विषय:- अलीगढ में नाबालिक लडकी के अपहरण का पुलिस वालों द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज नही करने के सन्दर्भ में ।
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि प्रार्थी अमजद उम्र-40 वर्ष, पु़त्र-राजु मास्टर अलीगढ़ जिला के सागर कालोनी मंजुरगढ़ी, थाना-क्वार्शी का निवासी हैं।
3 जनवरी, 2013 को पीडि़त की 4 वर्षीय बेटी आशमा का घर के बाहर खेलते हुए अपहरण कर लिया गया । जिसका गवाह एक मजदूर है जो एक औरत द्वारा टैªक्टर से ले जाते उस बच्ची को देखा था । परन्तु वो नही समझ पाया कि ये अपहरण है।
पीडित रिक्शा चालक ने इसकी जानकारी 100 नम्बर पर पुलिस को दी व एफ0आई0आर0 दर्ज कराने थाने गया लेकिन पुलिस उक्त लड़की को खोजने से आनाकनी करने लगी व पीडित को थाने से भगा दिया।
अतः आपसे निवेदन है कि पुलिस प्रशासन द्वारा अपहरण का केस दर्ज कर उक्त छात्रा को खोजने का आदेश दिया जाय ।
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,
+91-9935599333
Please visit:
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment