PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Friday, September 6, 2013

उत्तर प्रदेश में जिला अम्बेडकरनगर, थाना-कोतवाली अकबरपुर में सामाजवादी पार्टी के सदस्यों द्वारा हरी पेडो को काटना। एक रिपोर्टर द्वारा इसका विजुअल वैचार करने पर उसके साथ मार-पीट छिनौती व जान से मारने की धमकी सम्बंधित प्रकरण में अभियुक्तों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न होने के सम्बंध में।

सेवा में,                                       7 सितम्बर, 2013

श्रीमान् अध्यक्ष महोदय

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली।

विषय:- उत्तर प्रदेश में जिला अम्बेडकरनगर, थाना-कोतवाली अकबरपुर में राजनैतिक पार्टी के सदस्यों द्वारा हरे पेडो को काटना। एक रिपोर्टर द्वारा इसका विजुअल तैयार करने पर उसके साथ मार-पीट छिनौती व जान से मारने की धमकी सम्बंधित प्रकरण में अभियुक्तों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न होने के सम्बंध में।

महोदय,

आपको अवगत कराना है कि पीडि़त सवी अब्बास पुत्र-स्व0 ताजदार हुसैन, उम्र-35 वर्ष उत्तर प्रदेश में जिला-अम्बेडकरनगर, थाना-कोतवाली अकबरपुर के अब्दूल्लापुर-शाहजादपुर का निवासी हैं।

पीडित पत्रकारिता से जुडा है तथा सम्बंधित कार्य हेतु अपने सहयोगियों के साथ अकबरपुर-मालीपुर मार्ग पर ले गया। वहाँ उसके कुछ व्यक्तियों द्वारा हरे पेडो को काटकर ट्रक न0 यू0पी0 54 टी 2390 में लादते हुए देखा तथा उसका विजुअल तैयार करने लगा। इकसे बाद वह चाय पीने हेतु दुकान पर चला गया। कुछ लकडी माफिया उसके पास आये और मारने-पिटने लगे और पीडित का कैमरा छिनकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।

पीडि़त व उसके साथियों द्वारा उक्त अभियुक्तों बब्लू मिश्रा, गुड्डु मिश्रा, अवधेश यादव, ओम प्रकाश यादव व दो अज्ञात युवकों के खिलाफ थाना-कोतवाली अकबरपुर में एफ0आई0आर0दर्ज कराया। परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता के दबाव के कारण अभियुक्तों की गिरफ्तारी न करते हुए केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा हैं। तब पीडित ने इसकी तहरीर कोतवाली को दी परन्तु उन्होंने भी इसे सत्ताधारी दबंग नेताओं का प्रकरण बताते हुए किसी भी कार्यवाही से इंकार कर दिये।

उक्त अभियुक्त खुले आम घुम रहे है तथा पीडित को जान से मारने की धमकियां भी दे रहे है। इससे पीडित काफी दहशत में हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पीडि़त के जान-माल की सुरक्षा तथा सत्ताधारी दबंग युवको के प्रति कार्यवाही कर गिरफ्तारी का आदेश दे।

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव,

मानवाधिकार जननिगरानी समिति,

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333

  Please visit:
 
 

No comments:

Post a Comment