PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Saturday, August 27, 2011

मानवाधिकार कार्यकर्ता जहीर को थाना -भेलुपुर,वाराणसी द्वारा उठाये जाने एवम पीटने के सम्बन्ध मे .



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/8/28
Subject: मानवाधिकार कार्यकर्ता जहीर को थाना -भेलुपुर,वाराणसी द्वारा उठाये जाने एवम पीटने के सम्बन्ध मे .
To: uppcc-up@nic.in, DIG Varanasi <sspvns-up@nic.in>, igzonevns@up.nic.in, IG Zone Police Varanasi <igzonevns-up@nic.in>, igzonevns@rediffmail.com
Cc: jrlawnhrc@hub.nic.in, akpnhrc@yahoo.com, "pvchr.india" <pvchr.india@gmail.com>


महोदय,

लेख है कि 27 अगस्त 2011 को शाम 9 बजे बजरडीहा पुलिस चौकी ईंचार्ज राघव राम मिस्रा के निर्देश पर मानवाधिकार जननिगरानी समिति (पी.वी.सी.एच.आर.) के मानवाधिकार कार्यकर्ता  जहीर अनवर   को पुलिस ने जबरिया हिरास्त मे  ले लिया है.घटना की सुचना एस.पी.सिटी -वाराणसी को 10.09 पर दे दी गयी है. . मानवाधिकार कार्यकर्ता मुख्तार ने  रात्री 11.20 पर  चौकी पर जाकर उन्हे महजबीन की शादी से.धर्म परिवर्तन के सभी कागजात दिखाये तो दरोगा ने कहा कि आप लडकी को हाजिर करा दिजिये मेरे उपर नेताओ का दबाव है. लडकी बयान दे दे तो मै इन्हे छोड दुगा. चौकी ईंचार्ज राघव राम मिस्रा से मानवाधिकार कार्यकर्ता मृत्युंजय ने 11.30 पर  गिरफतारी  का कारण पुछा तो राघव राम मिस्रा ने  कहा की महजबीन के निकाह के कागज तैयार करने मे उसने सहयोग किया है जोकि इक साजिश है. इसको मै 120 बी मे जेल भेज दुगा. रात मे 12 बजे भेलुपुर थाना ईंचार्ज द्वारा मानवाधिकार कार्यकर्ता के पीटा गया है.12.45 ए.म. जहीर अनवर को पुलिस ने छोड दिया. 

           महोदय महजबीन का निकाह कानुन सही है , निवेदन है कि कृप्या पुलिस के उतपीडन से मानवाधिकार कार्यकर्ता बचाने एवम दोषी पुलिसकर्मियो के खिलाफ  कार्यवाही की जाय.



डा0 लेनिन 
महासचिव
मानवाधिकार जन निगरानी समिति 




No comments:

Post a Comment