---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/8/2
Subject: नौकरी दिलाने के बहाने 60 साल की औरत के दो बेटियो को बेचा चार लाख मे - मेरठ
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/8/2
Subject: नौकरी दिलाने के बहाने 60 साल की औरत के दो बेटियो को बेचा चार लाख मे - मेरठ
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, दिनांक ;- 02 अगस्त, 2011.
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार अयोग,
नई दिल्ली !
विषय:- नौकरी दिलाने के बहाने 60 साल की औरत के दो बेटियो को बेचा चार लाख मे, जुझ रही न्याय पाने की आश मे.
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद मे थाना लिसाड़ी गेट स्थित समरगार्डन निवासनी शहनाज, उम्र - 60 वर्ष पत्नी जहीर की ओर आकर्षित कराना चाहुगा, जो अल्पसंख्यक समुदाय की अत्यंत गरीब महिला है !
स्थानीय पुलिस द्वारा उपेक्षित और प्रताडि.त यह वृद्ध महिला लगभग दो माह से न्याय की आश मे भटकती रही, नौबत यहा तक हो गयी की वह मानसिक रूप से बिमार हो गयी और पुलिस कप्तान के कार्यालय के पास ही आत्मदाह के प्रयास की, जिसे देखते हुये न्याय दिलाने का वादा किया गया, लेकिन अभी तक उसकी दोनो बेटिया 1) गुलनाज़ - उम्र 25 वर्ष और 2) गुलफ्सा - उम्र 18 वर्ष लौट के नही आ पायी,
तीसरी बड़ी बेटी रूकसार अपने पत्ति आजद द्वारा प्रताडि.त हो कई माहो से वृद्ध के साथ रह रही है, क्योकि दहेज मे 60 हज़ार रूपये देने की हैसियत नही है.
इनकी दोनो बेटिया मोहल्ले के ही रहने वाले रेश्मा पत्नी हबीब ठेकेदार द्वारा बेची गयी है. एक महिना बीतने के बाद जब दलाल द्वारा बतायी गयी जगह पर पहुची, सच्चाई जान कर बेहोश हो गयी, वहा से ग्रामवासियो के सहयोग से थाने मे मुकद्दमा दर्ज कराया गया, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गयी. उसी दौरान एक बेटी का फोन आया कि हमे जम्मु - कश्मीर मे अलग - अलग जगहो पर बेची गयी है, इस पर जब पीडि.ता थाने मे सुचना देने गयी तो अभद्र व्यवहार करते हुए थाने से भगा दिया गया.
बदनसीबी ही है कि 60 वर्ष के उम्र मे भी पुलिस थाने के चक्कर काट रही है !
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला मे त्वरित हस्क्षेप करते हुये न्यायोचित कार्यवाही करने और पुनर्वास एवम आजीविका के लिए मूलभूत सुविधाओ से जोड.ने का आदेश देने की कृपा करे !
डा0 लेनिन
(महासचिव)
मानवाधिकार जननिगरानी समिति (पी0वी0सी0एच0आर0)
पता:- सा. 4/2 ए., दौलतपुर, वाराणसी (उ0प्र0) - 221002
मो0:- +91 9935599333
ई-मेल :- pvchr@pvchr.org, pvchr.india@gmail.com,
बेवसाइट : - www.pvchr.org, www.pvchr.net
No comments:
Post a Comment