From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/8/29
Subject: महजबीन को पुलिस अभिरक्षआ मे 40 घंटे से अधिक रखने के सम्बन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in, igzonevns@up.nic.in, DIG Varanasi <sspvns-up@nic.in>, igzonevns@rediffmail.com, sspvns@up.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 29 अगस्त 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
महोदय,
लेख है महजबीन (मेघा नागर) को थाना -भेलुपुर,वाराणसी (उत्तर प्रदेश) ने 27/28 अगस्त 2011 को रात मे 12.30 से पुलिस अभिरक्षआ मे रखा हुआ है. लेख है कि महजबीन ने धर्म-परिवर्तन के बाद 21 अगस्त 2011 को निकाह कर लिया था.घरवाले इसका बिरोध कर रहे थे. पुलिस द्दारा महजबीन को 40 धंटे बाद भी सी.आर.पी.सी. 164 मे न तो मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया है न हि सी.आर.पी.सी. 161 मे बयान दर्ज करा कर रिहा किया है.पुलिस के माध्यम से महजबीन पर उसके पिता और घरवाले पुलिस अभिरक्षआ मे दबाव बना रहे है.
महोदय, से अनुरोध है कि कृप्या उचित कार्यवाही करे.
भवदीय
डा0 लेनिन
(महासचिव)
मानवाधिकार जन निगरानी समिति
दौलतपुर-वाराणसी
No comments:
Post a Comment