---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/8/11
Subject: जेलर के दहशत से कैदी की हालात गम्भीर- धनबाद (झारखण्ड)
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/8/11
Subject: जेलर के दहशत से कैदी की हालात गम्भीर- धनबाद (झारखण्ड)
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, दिनांक :- 11 अगस्त, 2011.
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार अयोग,
नई दिल्ली !
विषय:- जेलर व जमादार के दहशत से कैदी संतोष को जान माल की सुरक्षा के सन्दर्भ मे- धनबाद (झारखण्ड)!
महोदय,
हम आपका ध्यान झारखण्ड के धनबाद जनपद स्थित चास मण्डलकारा की ओर आकर्षित कराना चाहुगा, जहा संतोष सिंह नामक कैदी निरूध्द है, जिसे जेल के जेलर और जमादार के द्वारा पैसा नही देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है !
इससे पहले भी जहागीर नामक कैदी का देहांत हो चुकी है, जिसमे उक्त दोनो जेल कर्मचारी का नाम आया है और मामला भी दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक न्याय नही हो पायी ! अभी एक घटना को अंजाम देने वाले दुसरे कैदी को भी मानसिक शोषण के साथ जान से मारने के फिराक मे है ! (संलग्नक - 1, अखबार की प्रतिलिपि)
कैदी के परिवार वाले जब जान माल की सुरक्षा हेतु गुहार लगये तब जाकर कैदी द्वारा 15 दिनो से अनशन पर रहने की बात सामने आयी, जेल प्रशासन इस मामला को भी दबाये थी !
इससे साबित होता है कि जेल मे जेलर और जमादार का सामंती बोलबाला है, कानून मे किसी भी प्रकार का आस्था नही है ! इनकी इस रवैया से कैदी का हालात गम्भीर बनी हुयी है,
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला मे त्वरित हस्क्षेप करते हुये मृतक कैदी जहागीर के मामला मे की गयी पोस्ट्मार्टम की विडियोग्राफी करवायी गयी थी की नही और दर्ज मामले मे कार्यवाही हुयी है की नही की जांच की जाय एवम संतोष सिंह को सुरक्षा के साथ दोषी जेल प्रशासन पर न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करे !
(संलग्नक - 1, अखबार की प्रतिलिपि)!
डा0 लेनिन
(महासचिव)
मानवाधिकार जननिगरानी समिति (पी0वी0सी0एच0आर0)
पता:- सा. 4/2 ए., दौलतपुर, वाराणसी (उ0प्र0) - 221002
मो0:- +91 9935599333
ई-मेल :- pvchr@pvchr.org, pvchr.india@gmail.com,
बेवसाइट : - www.pvchr.org, www.pvchr.net
No comments:
Post a Comment