---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/8
Subject: मुरादाबाद मे पुलिस द्दारा दंगो मे अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे के नाम पर की जा रही वसुली एवम उत्पीडन के समबन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/8
Subject: मुरादाबाद मे पुलिस द्दारा दंगो मे अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे के नाम पर की जा रही वसुली एवम उत्पीडन के समबन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
8 अक्टुबर 2011
सेवा मे,
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- मुरादाबाद मे पुलिस द्दारा दंगो मे अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे के नाम पर की जा रही वसुली एवम उत्पीडन के समबन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 11 सितम्बर 2011 के अमर उजाला की खबर ' रकम दो या जेल जाओ ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ । (अखबार की कतरन संलग्न)
लेख है कि, मुरादाबाद मे हुए दंगो मे बडी संख्या मे अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ है । मुरादाबाद पुलिस अज्ञात के नाम पर किसी को भी फसाने की धमकी देकर उससे पैसे वसुल रही है ।लोग पुलिस के उत्पीडन से परेशान है, गलशहीद थाने के दो सिपाही रामकुमार तथा रामवीर को सस्पेंड किया जा चुका है परंतु अन्य पुलिस अधिकारियो पर कार्यवाही नही हुई है । लोग पुलिस के डर से कुछ भी नही कह रहे है ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि घटना की स्वतंत्र मजिस्ट्रेटियल जांच करायी जाय,दोषी पुलिसकर्मियो को तत्काल बर्खास्त किया जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
भवदीय
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
उत्तर प्रदेश केमुरादाबाद जिले मे पुलिस द्दारा आरोपी की जगह निर्दोष को हिरासत मे रखने एवम कोर्टमे हथकडी पहना...
No comments:
Post a Comment