PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Wednesday, October 12, 2011

पुलिस द्दारा बेगुनाह महजबीन को थाने मे रखने के सम्बन्ध मे !



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/8/28
Subject: पुलिस द्दारा बेगुनाह महजबीन को थाने मे रखने के सम्बन्ध मे !
To: jrlawnhrc@hub.nic.in, akpnhrc@yahoo.com, sspvns@up.nic.in, DIG Varanasi <sspvns-up@nic.in>, igzonevns@up.nic.in, IG Zone Police Varanasi <igzonevns-up@nic.in>, igzonevns@rediffmail.com
Cc: "pvchr.india" <pvchr.india@gmail.com>


महोदय,

महजबीन (पुर्व नाम मेघा नागर ) को रात मे पुलिस ने  12.30 उठा लिया.रात मे की गयी कार्यवाही मे पुलिस के साथ कोई भी महिला सिपाही नही थी.कुछ पुलिसकर्मियो ने शराब भी पी रखी थी. पुलिस ने महजबीन को महिला थाने की बजाय अभी तक भेलुपुर थाने मे ही रखा गया है. पीडिता ने अपने मर्जी से धर्म परिवर्तन ,निकाह एवम अपने पिता से सारे समबन्ध समाप्त कर लिये है जिसका हलफनामा वो जिलाधिकारी - वाराणसी,डी.ई.जी -वाराणसी,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी 24 अगस्त 2011 को रजिस्ट्रड डाक से भेज चुकी है.
                                 27 अगस्त 2011 पुलिस द्वारा उठाते समय भी महजबीन ने  सारे सबुत  जिसमे  21 अगस्त के निकाहनामा,27 जुलाई 2011 को किये धर्म-परिवर्तन के प्रमाण - पत्र,उम्र प्रमाण-पत्र भी दिखाये. थाने मे पीडिता के पिता उस पर बयान बदलने के लिये दबाव बना रहे है राष्ट्रीय स्वयँ सेवक संघ के लोग पुलिस पर दबाव बना रहे है.पीडिता को थाने मे 13 घंटे हो चुके है,भेलुपुर थाना ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है.     
                            महोदय,थाने मे पीडिता का मानसिक उत्पीडन अभी भी जारी है,कृप्या अतिशीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करे.




डा0 लेनिन 

(महासचिव)
मानवाधिकार जन निगरानी समिति
दौलतपुर,वाराणसी



No comments:

Post a Comment