---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/9
Subject: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे भाजपा नेता व स्थानिय पुलिस द्दारा साम्प्रदायिकता को बढावा देने के समबन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/9
Subject: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे भाजपा नेता व स्थानिय पुलिस द्दारा साम्प्रदायिकता को बढावा देने के समबन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 9 अक्टुबर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली,
विषय:- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे भाजपा नेता व स्थानिय पुलिस द्दारा साम्प्रदायिकता को बढावा देने के समबन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 25 सितम्बर 2011 की दैनिक जागरण की खबर ' लाउडस्पीकर को लेकर बखेडा' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ । (अखबार की कतरन संलग्न)
लेख है कि, मुरादाबाद जिले मे हिन्दु और मुस्लमान के बीच साम्प्रदायिक हिंसा लगातार बढ रही है । मुरादाबाद के हजरत गढी गाँव मे मन्दिर निर्माण को लेकर बिबाद था । प्रशासन ने मन्दिर के निर्माण पर रोक लगा दिया था परंतु भाजपा नेता राजेश सिघल के उकसाने पर जबरदस्ती मन्दिर का निर्माण करा दिया गया । इस दौरान दुसरे पक्ष ने पुलिस से कई बार शिकायत भी की,परंतु पुलिस/प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की । नाराज लोगो ने अजान के लिये लाउडस्पीकर को मस्जिद के उपर लगा दिया । जिस पर दुसरे पक्ष मने आपति की और गाँव का माहौल खराब हो गया । समय पर प्रशासन द्दारा निष्पक्ष कार्यवाही नही करने एवम सतर्कता नही रखने के कारण इक बार फिर साम्प्रदायिक हिंसा होने की सम्भावना बढ गयी है।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है घटना की जांच की जाय तथा दोषियो पर शीध्र कार्यवाही किया जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
भवदीय
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे भाजपा नेता व स्थानिय पुलिस द्दारा साम्प्रदायिकता को बढावा देने के समबन्ध में
No comments:
Post a Comment