---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/8/29
Subject: अस्पताल मे चिकित्सकीय सुबिधा के अभाव मे 3 वर्षीय अफरोज की मौत के समबन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
अस्पताल मे चिकित्सकीय सुबिधा के अभाव मे 3 वर्षीय अफरोज की मौत के समबन्ध मे
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/8/29
Subject: अस्पताल मे चिकित्सकीय सुबिधा के अभाव मे 3 वर्षीय अफरोज की मौत के समबन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 25 अगस्त 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- 3 वर्षीय बालक अफरोज की सफदरगंज अस्पताल मे चिकित्सकीय सुबिधा नही मिलने के कारण मृत्यु के सम्बन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 25 अगस्त 2011 के हिन्दुस्तान,दिल्ली की खबर ' रातभर तडपता रहा बच्चा,सुबह मौत ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ ।(अखबार कतरन सलग्न) । लेख है कि 3 वर्षीय अफरोज पुत्र शेख आलम, खानपुर,दिल्ली की सफदरग्ंज अस्पताल – दिल्ली मे चिकित्सकीय सुबिधा नही मिलने के कारण मृत्यु हो गयी। अफरोज को तेज बुखार था तथा मछली खाते समय मछली का कांटा उसके गले मे फंस गया था जिससे उसे सांस लेने मे तकलीफ हो रही थी ।सफदरगंज अस्पताल मे उसे रात मे 12.30 पर इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती किया गया था परंतु सुबह 4 बजे तक उसे चिकित्सकीय सुबिधा नही मिली और अफरोज की मौत हो गयी ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि अफरोज की मृत्यु डाक्टरो की लापरवाही के कारण हुई है। कृप्या मृतक के परिवारवालो को मुआवजा तथा दोषी अस्पताल कर्मियो पर कानुनी कार्यवाही की जाय। कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
No comments:
Post a Comment