---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/9
Subject: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे पुलिस/ प्रशासन की लापरवाही से कैदी की मौत के समबन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/9
Subject: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे पुलिस/ प्रशासन की लापरवाही से कैदी की मौत के समबन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 9 अक्तुबर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली,
विषय:- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे पुलिस/ प्रशासन की लापरवाही से कैदी की मौत के समबन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 30 सितम्बर 2011 की दैनिक जागरण की खबर ' दंगे के कैदी की मेडिकल काँलेज मे मौत ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। (अखबार की कतरन संलग्न )
लेख है कि, मुरादाबाद के गलशहीद थाने से असालतपुर के दंगे मे 8 सितम्बर 2011 को जेल भेजे गये 40 वर्षीय सईद की मेरठ मेडिकल कालेज मे मौत हो । जेल प्रशासन के अनुसार वह गुर्दे की बिमारी से पीडित था । 8 सितम्बर 2011 को बैरक मे जाने से पहले ही वह बिमार हो गया तो उसे जेल अस्पताल मे उसे भर्ती कराया गया जन्हा उसकी तबियत और अधिक खराब हो गयी तो उसे मेरठ मेडिकल कालेज मे 14 सितम्बर 2011 को रेफर किया गया ।जाहिर है पुलिस ने गिरफ्तारी के तत्काल बाद सईद के चिकित्सकीय जांच मे लापरवाही की थी ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि सईद की गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने से पुर्व की गयी मेडिकल जांच के कार्यवाही की मजिस्ट्रेटियल जांच की जाय, साथ ही जेल मे दी गयी चिकित्सकीय सुबिधा को भी जांच मे शामिल किया जाय तथा दोषियो पर कार्यवाही किया जाय। मृतक सईद के परिवारवालो को रुपये 5 लाख का मुआवजा दिया , कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
भवदीय
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
उत्तर प्रदेश के मुरादाबादजिले मे पुलिस/ प्रशासन की लापरवाही से कैदी की मौत के समबन्ध में।
No comments:
Post a Comment