From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/25
Subject: कब्र खोदने वाले 70 वर्षीय बिकलांग सईद के पुनर्वास के सम्बन्ध मे।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 25 अक्तुबर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली,
विषय:- कब्र खोदने वाले 70 वर्षीय बिकलांग सईद के पुनर्वास के सम्बन्ध मे।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 20 अक्टुबर 2011 के दैनिक जागरण की खबर ' मुर्दो को घर मुहैया कराने वाला खुद बेघर' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ।[i] http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8379746_1.html
लेख है कि, मेरठ के सुभाष नगर के मखदुम शाह विलायत, कब्रिस्तान मे मो सईद कब्र खोदकर अपने परिवार का गुजारा करते है । कब्र खोदने से लोगो द्दारा दिया जाने वाला मजदुरी ही उनका आजीविका का साधन है । सत्तर वर्षीय मो सईद का इक पैर 1986 मे ही कब्र खोदते वक़्त फावडा लगने तथा समय से इलाज नही होने की वजह से काट्ना पडा था, वावजुद इसके अभी वह कब्र खोदने काम करते है । उनकी तीन पीढी इसी काम को करते आ रही है । मरने के बाद लोगो को घर बनाने वाला यह परिवार के अपने लिये ही घर नही बना पाया। इक अदद छत के लिये मो सईद ने कुछ योजनाओ मे आवेदन भी किया परंतु वन्हा भी इनका आवेदन खारिज कर दिया गया । मो सईद ने वक्फ से भी आर्थिक मदद मांगी परंतु इन्हे वन्हा भी निराशा ही मिली । मरे हुए को घर देने वाला यह परिवार खुद ही बेघर है ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि प्रधानमंत्री के 15 सुत्रीय अल्पसंख्यक कल्यान योजना के या अन्य योजनाओ के अंतर्गत मो सईद के और उनके परिवार वालो का पुनर्वास किया जाय, उन्हे आजिविका तथा आवास की योजनाओ से लाभांवित किया जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
भवदीय
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment