PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Tuesday, May 7, 2013

उत्तर-प्रदेश के जौनपुर जिले के न्यायालय परिषर में पुलिस ने बंदी को उसके घरवालों से मिलने के लिए पैसे न देने पर मारपीट कर घायल करने के सन्दर्भ में |

सेवा में,

अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |


विषय : उत्तर-प्रदेश के जौनपुर जिले के न्यायालय परिषर में पुलिस ने बंदी को उसके घरवालों से मिलने के लिए पैसे न देने पर मारपीट कर घायल करने के सन्दर्भ में |


महोदय,


      आपका ध्यान दिनाक 8 मई, 2013 के दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण के इस खबर "रिश्वत नहीं देने पर लाकअप में पिटाई" की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ | उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के न्यायालय परिषर में 7 मई, 2013 को खेतासराय के रहमतुल्लाह को न्यायालय में पेशी के लिए जेल से लाया गया था | लाकअप से बाहर घरवालो से मिलवाने के बदले सिपाही उससे रुपये माँगने लगा | रहमतुल्लाह द्वारा पैसे न होने की बात कहने पर सिपाही उसे खीचते हुए दोबारा लाकअप में ले गया और उसे पीटना शुरू कर दिया | उसके बाद सिपाही ने उस बंदी का सर दीवार से टकरा दिया | रहमतूलाह चिल्लाता रहा लेकिन सिपाही उसे लगातार पीटता रहा | बंदी की पुकार सुनकर कुछ देर बाद कोतवाली व लाइन बाज़ार थाने की पुलिस पहुँची और रहमतुल्लाह को पुनः जेल पहुंचाकर वहां अस्पताल में उसका उपचार कराया |

      अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यावाही की जाय एवं जख्मी पीड़ित बंदी को मुआवजा दिया जाय |

संलग्नक :

1.     दैनिक जागरण समाचार पत्र की कापी |

2.     http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/08-may-2013-edition-Varanasi-City-page_11-12825-104065816-45.html

 

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333

     

 



 Please visit:
 
 

No comments:

Post a Comment