To: akpnhrc@yahoo.com, covdnhrc@nic.in, jrlawnhrc@hub.nic.in, ionhrc@nic.in
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, "Dr. Lenin Raghuvanshi" <lenin@pvchr.asia>, minority.pvchr.india@blogger. com
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, "Dr. Lenin Raghuvanshi" <lenin@pvchr.asia>, minority.pvchr.india@blogger.
सेवा में, 27, मई, 2013
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : नुरुलहोदा व उनके पुत्र जावेद अख्तर, निवासी लोहता-रहीमपुर, थाना-लोहता, जिला वाराणासी के ऊपर शमसुदोहा, तैयबदोहा, अंसार अहमद, तस्लीम आरिफ, मो0 आलम, वसीम द्वारा जान लेवा हमला व मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट पुलिस द्वारा न दर्ज किये जाने व कोइ भी कार्यवाही न किये जाने व दोषियों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत करना है कि पीड़ित नुरुलहोदा ग्राम- लोहता-रहीमपुर, पोस्ट-लोहता, थाना-लोहता,जिला-वाराणसी का निवासी है | उसके घर में बटवारे को लेकर आपसी विवाद हुआ था लेकिन मोहल्ले के लोगो के द्वारा निपटा दिया गया था | जिसके बाद वे सभी राजी खुशी रह रहे थे | लेकिन पिछले 4-5 महीनो से उसके भाई शमसुदोहा द्वारा लगातार मुझसे किसी न किसी बात पर बेवजह झगड़ा शुरू कर दिया जिसके बाद 9 अप्रैल, 2013को रात्रि 7:30 बजे शमसुदोहा, तैयब दोहा, अंसार द्वारा पीड़ित पर जानलेवा हमला किया गया जिसमे पीड़ित बुरी तरह से घायल हो गया और उसका सर फट गया जिसके बाद मेरा मेडिकल हुआ और कई टाँके लगे | जब पीड़ित थाना लोहता अपनी शिकायत दर्ज कराने गया तो पुलिस ने NCR दर्ज किया और अभी तक कोइ भी कार्यवाही उन लोगो के खिलाफ नहीं की | जिससे उन लोगो का हौसला बढ़ गया और पुनः 21 मई, 2013 को पीड़ित के पुत्र जावेद अख्तर पर शमसुदोहा, तसलीम आरिफ, मो0 आलम, वसीम ने रात्रि 7:30 बजे जान लेवा हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया और कई टाँके लगे है | उसका भी मेडिकल करवाया | जब पीड़ित पुनः थाने में FIR दर्ज कराने गया तो पुलिस वालो ने NCR दर्ज कर अभी तक कोइ भी कार्यवाही नहीं की है | जिससे वे लोग पीड़ित को फिर से धमकी दे रहे है कि पुलिस थाना मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है हमने सभी को पैसा देकर मुह बंद कर दिया है और बहुत जल्दी तुम्हारे पुरे परिवार को जान से मार देंगे |
अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और न्यायोचित कार्यवाही करवाने की कृपा करे साथ ही पीड़ित को उचित मुआवजा भी दिलाया जाय | जिससे पीड़ित व उसके परिवार की जान की सुरक्षा हो सके और |
संलग्नक :
1. 1. 9 अप्रैल, 2013 व 21, मई 2013 की दर्ज NCR व मेडिकल रिपोर्ट |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,
Email: minority.pvchr@gmail. com
Please visit:
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment