सेवा में, 31 मई, 2013
पुलिस महानिदेशक महोदय,
उत्तर-प्रदेश,
लखनऊ |
विषय : लल्लापुरा, बादशाहबाग, थाना-सिगरा, वाराणसी के निवासी दानिश की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने पर घरवालो को ह्त्या का शक है | मौत की जांच
कराये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि पीडिता सुल्ताना बानो पत्नी मो० फारुख निवासी C- 19/15 लल्लापुरा, बादशाहबाग़ है | पीडिता दूसरे के घरो में खाना बनाने का काम करती है | पीडिता का एक पुत्र व एक पुत्री है | पुत्री की शादी हो चुकी है | पीडिता व उसका पुत्र साथ में रहते है | पीडिता का पुत्र दानिश घर में ही पावरलूम चलाने का काम करता था | दानिश की उम्र लगभग 22 वर्ष थी | 17 मई 2013 को पीडिता सुबह 10 बजे के लगभग अपने काम पर चली गयी | उस समय उसका लड़का पावरलूम पर काम कर रहा था | पीडिता जहाँ काम करती है वहाँ पर मोहल्ले के कुछ लड़को ने दोपहर करीब 1:30 बजे आकर बताया कि दानिश की तबियत बहुत ख़राब हो गयी है | तभी एक छोटा लड़का लगभग 10 वर्ष का उसने बताया कि दानिश ने फाँसी लगा ली है | यह सुनते ही पीडिता तुरन्त अपने घर गयी लेकिन घर पहुचने पर पता चला कि लोग उसके बेटे को लेकर कबीर चौरा अस्पताल गए है तो पीडिता भी तुरन्त अस्पताल गयी | वहाँ लोगो ने बताया कि अभी अभी वो लोग उसके लडके को लेकर घर चले गए है | पीडिता वापस भागकर घर गयी | घर पर देखा तो उसका बेटा चौकी पर मरा पडा था | पीडिता यह देखकर बेहोश हो गयी | जिसके बाद सिगरा थाने को सूचना दी गयी | पुलिस आयी और लाश पोस्टमार्टम के लिए ले गयी | लेकिन आज तक मुझे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली |
साथ ही यह शक है की पिडीत के पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी ह्त्या की गयी है | क्योकि आत्महत्या की कोइ भी वजह नहीं है | सब कुछ बिलकुल ठीक चल रहा था | तब वो आत्महत्या क्यों करता | आज तक यह भी पता नहीं चल पाया कि पीडिता के पुत्र को फाँसी के फंदे से नीचे कौन उतारा और सबसे पहले लाश किसने देखी थी |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस मौत की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करे |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment