PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Sunday, May 26, 2013

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लंका थानान्तर्गत सुन्दरपुर क्षेत्र के दस वर्षीय बालक की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई व रातभर थाने में बैठाए जाने के सम्बन्ध में |


anup srivastava <minority.pvchr@gmail.com>
May 25 (2 days ago)
to akpnhrcionhrccovdnhrcjrlawnhrcLeninLeninminority.pvchr.
सेवा में,                                        25 मई, 2013
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लंका थानान्तर्गत सुन्दरपुर क्षेत्र के दस वर्षीय बालक की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई व रातभर थाने में बैठाए जाने के सम्बन्ध में |

महोदय,
      आपका ध्यान दैनिक अखबार राष्ट्रीय सहारा के 23 मई, 2013 के इस खबर “बेरहमो ने मासूम को पीटकर किया लहुलुहान, पुलिस चौकी में बच्चे पर बरसाये डंडे, अधिकारी अनभिज्ञ” की और करना चाहता हूँ | सड़क के किनारे भीख मांगकर अत्यन्त गरीब परिवार का साहिल सुन्दरपुर इलाके में एक दुकान के आगे भीख मांगता था | 21 मई, 2013 की रात वह एक महिला से भीख मांगते हुए उसके पीछे तक कुछ दूर तक चला गया | महिला ने तंग आकर उसे 2 रुपये भी दे दिए, लेकिन लेकिन कुछ ही देर बाद महिला अपने परिजनों के संग सुन्दरपुर पुलिस चौकी पर पहुँची और बच्चे पर शक जाहिर किया कि उसने बैग से एक बड़ी राशि का चेक निकाल लिया है | बच्चे के घर का पता करते हुए पुलिस वाले महिला के साथ उस बच्चे के घर पहुँच गए | महिला ने पहले उस बच्चे को उसके घर पर ही बुरी तरह से पीटा इसके बाद पुलिस वाले उस बच्चे को चौकी पर ले आये और उसे उसे बुरी तरह से मारा पीटा | पुलिस वालो ने रात भर उस बच्चे को चौकी पर बैठाये रखा | सुबह वह महिला फिर चौकी पहुँची और बोली कि उसका गुम हुआ चेक मिल गया है तो पुलिस वालो ने उसे भगा दिया | पिटाई से बच्चे के शरीर में कई जगह चोट आ गयी थी | अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे बच्चे के हाथ, पैर और पीठ पर चोट के निशान नजर आये | इसके बाद जब पीड़ित परिवार इसकी शिकायत करने के लिए थाने पर पहुँचा तो उसे वहा से पुलिस वालो ने धमकी देते हुए भगा दिया कि किसी से कुछ मत कहना नहीं तो झूठे मुकद्दमे में फसा देंगे |
संलग्नक : 23 मई, 2013 का दैनिक समाचार राष्ट्रीय सहारा की कापी |

भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
 Please visit:
Sunderpur.pdfSunderpur.pdf
420K   View   Download  

No comments:

Post a Comment