वाराणसी में भूख और बेबसी ने दो मासूमों को सुला दिया मौत की नींद
Agencies, Last Updated: मई 15, 2013 09:50 AM IST
Never Miss A Match – Buy Tata Sky+HD And Record Live TV. Get 2 Months Subscription Free.
वाराणसी के बजरडीहा क्षेत्र के उंचवा जक्खा मोहल्ले में भूख से 14 साल की एक बच्ची और तीन साल के उसके भाई की मौत हो गई। इन बच्चों की मां नाजरा खातून ने बताया कि परिवार के इकलौते कमाऊ शख्स उनके पति थे, जिनकी 10 महीने पहले मौत हो गई थी।
पति की मौत के बाद परिवार के पास जीविका चलाने का कोई साधन नहीं बचा। उन्हें दो वक्त का भोजन नसीब होना मुहाल हो गया और पड़ोसी जो मदद देते थे, उसी से उनका पेट चलता था। परिवार में अब मां नाजरा खातून के साथ तीन बेटियां - नासिरा परवीन (18), नाजिया (16) और साइना (12) हैं। इनमें भी नाजिया को बुखार और खांसी आ रही है।
भूख से मौत की खबर जैसे ही नेताओं को लगी, वे राजनीति की रोटी भूखे परिवार के पेट पर सेंकने वहां पहुंच गए और मौजूदा सरकार तथा जिला प्रशासन को इस घटना के लिए जिम्मेदार करार दिया। क्षेत्र की विधायक भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं और 'फर्ज अदायगी' के तहत वादों का आश्वासन दिया और वहां से चली गईं।
वाराणसी के अपर जिलाधिकारी का कहना है कि इस परिवार को हर तरह की सरकारी मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी वहां गई थी। उनका यह भी कहना है कि बच्चों की भूख से मौत की पुष्टि नहीं हुई है और अगर परिवार के लोग चाहेंगे, तो मृत बच्चों का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा। वहीं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस परिवार को सरकार की तरफ से कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई। स्वयंसेवी संस्थाएं ने अपनी तरफ से कुछ पैसे इस परिवार को दिए हैं और उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment