11मई 2013
सेवा में,
माननीय प्रधान महोदय,
भारत सरकार,
नई दिल्ली |
विषय – वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बजरडीहा में भूख से दो बच्चों मौत के सन्दर्भ में |
महोदया,
महोदया,
वाराणसी के बजरडीहा क्षेत्र में भूख और कुपोषण से एक ही परिवार के दो बच्चों की मृत्यु हुयी | विदित हो कि अब्दुल खालिक जो बुनकरी का काम कर के किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण भी ठीक से नहीं कर पाते थे, घर की आर्थिक स्थिति अत्यन्त ही खराब थी, ऐसी स्थिति मे बच्चों को पोषण मिल पाना बड़ा ही कठिन रहा| अब्दुल खालिक का बेटी सबीना उम्र 14 वर्ष दूसरा मुर्तजा उम्र 3 वर्ष 6 माह था जिसकी मृत्यु दिनांक 10 मई को हुयी | मृत्य बच्चों के दो और बहन शाहीना व परवीन भी कुपोषण से ग्रस्त है | अब्दुल खालिक की मृत्यु भी 10 माह पहले ही हो गया था जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हुयी | ऐसे बुनकर परिवारों की सुघ लेने के लिए कोई नहीं है |
अत: आप से निवेदन है कि उपरोक्त मामले की जांच करा कर अविलम्ब कार्यवाही क्काराने की कृपा करे |
सलग्नक:-
1- अखबार की कॉपी
1- अखबार की कॉपी
भवदीया
Please visit:
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment