श्रीमान पुलिस महानिदेशक,
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश
विषय : मुगलापुर, खुर्जा, बुलंदशहर में दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने और पीड़ित द्वारा थाने पर शिकायत करने पर पुलिस द्वारा पीड़ित को मारने और थाने से भगा देने के सम्बन्ध में|
महोदय,
आपका ध्यान दिनांक १० अक्टूबर, २०१२ के अमर उजाला दैनिक अखबार के इस खबर "छेड़छाड़ के बाद दबंगों का हमला" की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ की मुगलपुरा कालोनी निवासी एक परिवार की दो युवतियां मंगलवार दोपहर ट्यूशन जा रहीं थी। रास्ते में मोहल्ले के मनचलों ने छेड़छाड़ की तो छात्राओं ने घर में आकर शिकायत की। इस पर परिजन मनचलों के घर शिकायत कर लौट आए। आरोप है कि कुछ देर बाद सरियों से लैस कई युवक घर में घुस आए और पूरे परिवार से मारपीट की। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने परिवार को उन लोगो के चंगुल से बचाया। इसकी सूचना देने पीड़ित हनीफ पुत्र बशीर और पड़ोस के लोगो ने थाने पर पुलिस को दी तो पुलिस ने पीडितो को बहुत बुरी तरह से मारा पीटा और पीड़ित और ४ अन्य पीडित के पड़ोसियों का १५१ के अंतर्गत चालान काट कर उन्हें थाने से भगा दिया| इसके बाद घायल हनीफ को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जो अभी भी बुलंदशहर के जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में आपातकाल कक्ष में बेड नंबर ८ पर भर्ती है|
अतः आप से विनम्र निवेदन है की कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी व्यक्तियों और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु निर्देशित करे और पीड़ित के इलाज की समुचित व्यवस्था प्रशासन की और से की जाय और पीड़ित व्यक्तियो को मुआवजा दिया जाय|
संलग्नक : १० अक्टूबर, २०१२ की अमर उजाला के खबर की प्रति|
भवदीय
डा० लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा ४/२ ए दौलतपुर, वाराणसी
l
No comments:
Post a Comment