सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली।
विषय: मुरादाबाद के थाना हजरतनगर गढ़ी के ग्राम उदयपुर में आठवीं के छात्र के साथ सेवानिवृत्त फौजी के द्वारा दुराचार करने के बाद बच्चे के आत्म हत्या करने के सम्बन्ध मे।
महोदय,
आपका ध्यान इस खबर की ओर आकृष्ट कराना चाहता हू कि मुरादाबाद के थाना हजरतनगर गढ़ी के ग्राम उदयपुर में कुकर्म के शिकार आठवीं के छात्र ने आत्मग्लानि में फांसी पर लटककर जान दे दी। कुकर्म के आरोप में घिरने वाला पूर्व सैनिक है।
हजरतनगर गढ़ी थानाक्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी रिटायर फौजी धर्मवीर ने शनिवार दोपहर घर में तख्त उठाकर रखने में मदद के बहाने कक्षा आठवीं के छात्र आसिफ को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुराचार किया। शोर मचाने पर आसिफ के परिजन रिटायर सैनिक के घर पहुंच गए। आरोप है कि विरोध के बीच धर्मवीर के परिजन ही उल्टे हमलावर हो गए और आसिफ को लेकर उसके परिजनों को घर लौटना पड़ा। वारदात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी का दौर जारी रहा। चर्चा फैलने पर भारी संख्या में ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए। इसी बीच सबसे अलग हुए आसिफ ने रात में घर पहुंचकर फांसी पर लटककर जान दे दी। उसके आत्मघाती कदम से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं दोनों पक्ष अलग-अलग संप्रदाय के होने से पुलिस में भी हड़कंप मच गया।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान मे लेते हुये दोषी आरोपी के गिरफ्तारी के लिये निर्देश दे साथ ही मृत बच्चे के परिजनो को मुआवजा दिलाने की भी कृपा करे।
संलग्नक :
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/moradabad-city-9710166.html
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा 4/ 2ए दौलतपुर, वराणसी
+91-9935599333
मुरादाबाद [जागरण संवाददाता]। थाना हजरतनगर गढ़ी के ग्राम उदयपुर में कुकर्म के शिकार आठवीं के छात्र ने आत्मग्लानि में फांसी पर लटककर जान दे दी। कुकर्म के आरोप में घिरने वाला पूर्व सैनिक है। घटना से गांव में तनाव व्याप्त है।
हजरतनगर गढ़ी थानाक्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी रिटायर फौजी धर्मवीर ने शनिवार दोपहर घर में तख्त उठाकर रखने में मदद के बहाने कक्षा आठवीं के छात्र आसिफ को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुराचार किया। शोर मचाने पर आसिफ के परिजन रिटायर सैनिक के घर पहुंच गए। आरोप है कि विरोध के बीच धर्मवीर के परिजन ही उल्टे हमलावर हो गए और आसिफ को लेकर उसके परिजनों को घर लौटना पड़ा। वारदात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी का दौर जारी रहा। चर्चा फैलने पर भारी संख्या में ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए। इसी बीच सबसे अलग हुए आसिफ ने रात में घर पहुंचकर फांसी पर लटककर जान दे दी। उसके आत्मघाती कदम से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं दोनों पक्ष अलग-अलग संप्रदाय के होने से पुलिस में भी हड़कंप मच गया।
देर रात तक एसएसपी वीएस मीना, एसपी देहात अनिल कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन प्रभात शर्मा व कई वरिष्ठ अधिकारी फोर्स के साथ गांव में डटे रहे। जिला मुख्यालय पर मौजूद डीएम संजय कुमार के मुताबिक आरोप के घेरे में आया पूर्व फौजी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
PVCHR/JMN
Mobile no.+91- 9935599335
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment