PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Saturday, October 13, 2012

मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के लाखीमपुरा के गली नंबर १६ के निवासी रियाजुद्दीन नामक व्यक्ति द्वारा तंगहाली के कारण आत्म ह्त्या करने के सम्बन्ध में|


सेवा में,

                         दिनांक : 13/10/2012
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |  


विषय : मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के लाखीमपुरा के गली नंबर १६ के निवासी रियाजुद्दीन नामक व्यक्ति द्वारा तंगहाली के कारण आत्म ह्त्या करने के सम्बन्ध में|  


महोदय,


आपका ध्यान १२ अक्टूबर, २०१२ के अमर उजाला दैनिक अखबार के खबर"मुफलिसी से तंग आकर लगा ली फाँसी' की और करना चाहता हूँ| मृतक रियाजुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन मूलरूप से सुराही वाली मस्जिद किदवईनगर का रहने वाला है। लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के लखीपुरा की गली नंबर 16 में रियाजुद्दीन ने किराये पर मकान लिया हुआ था, जहां वह पत्नी नाजमा, छह वर्षीय बेटे और दो वर्षीय बेटी के साथ रहता था। मकान मालिक का नाम भी रियाजुद्दीन ही है। परिवार पालने के लिए रियाजुद्दीन बढ़ई की दुकान पर मजदूरी करता था। कम आमदनी के कारण रियाजुद्दीन पर दूध और किराना वालों का कर्जा हो गया था। किराया भी वह अदा नहीं कर पा रहा था। तगादे वाले रोजाना आकर जलील करते थे। आर्थिक तंगी के कारण ही 15 दिन पहले रियाजुद्दीन की पत्नी नाजमा अपनी ननद आसमा के यहां चली गई। जबरदस्त मानसिक तनाव के कारण बुधवार रात रियाजुद्दीन ने छत के पंखे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह मकान मालिक ने शव लटका देखा, तो शोर मचा दिया। मोहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लिसाड़ी गेट पुलिस ने आकर शव उतारा और पोस्टमार्टम को भेजा। एसओ का कहना है कि मोहल्ले वालों ने भी आर्थिक तंगी के कारण ही रियाजुद्दीन की आत्महत्या का कारण बताया है।

जिससे उसके परिवार में घोर आर्थिक संकट आ गया है जिससे उसका परिवार मरणासन्न स्थिति में पहुच जाएगा|

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कृपया मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिलाते हुए अन्य सरकारी योजनाओ से जोड़ कर पुनर्वासन किया जाय जिससे उसका परिवार पुनः अपनी जिन्दगी गुजार सके | 


संलग्नक :  :http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121012a_002122008&ileft=342&itop=941&zoomRatio=130&AN=20121012a_002122008

 


भवदीय


डा० लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जन  निगरानी समिती

सा ४/२ ए, दौलतपुर, वाराणसी

lenin@pvchr.asia   

+91-9935599333



No comments:

Post a Comment