PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Monday, October 1, 2012

NCPCR responce in this case मुरादाबाद के थाना हजरतनगर गढ़ी के ग्राम उदयपुर में आठवीं के छात्र के साथ सेवानिवृत्त फौजी के द्वारा दुराचार करने के बाद बच्चे के आत्म हत्या करने के सम्बन्ध मे।




सेवा मे,                                                                    दिनांक 1 अक्टूबर, 2012 
श्रीमान अध्यक्षा महोदय,
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग,
नई दिल्ली।
विषय: मुरादाबाद के थाना हजरतनगर गढ़ी के ग्राम उदयपुर में आठवीं के छात्र के साथ सेवानिवृत्त फौजी के द्वारा दुराचार करने के बाद बच्चे के आत्म हत्या करने के सम्बन्ध मे।
महोदया,
आपका ध्यान इस खबर की ओर आकृष्ट कराना चाहता हू कि मुरादाबाद के थाना हजरतनगर गढ़ी के ग्राम उदयपुर में कुकर्म के शिकार आठवीं के छात्र ने आत्मग्लानि में फांसी पर लटककर जान दे दी। कुकर्म के आरोप में घिरने वाला पूर्व सैनिक है।
हजरतनगर गढ़ी थानाक्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी रिटायर फौजी धर्मवीर ने शनिवार दोपहर घर में तख्त उठाकर रखने में मदद के बहाने कक्षा आठवीं के छात्र आसिफ को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुराचार किया। शोर मचाने पर आसिफ के परिजन रिटायर सैनिक के घर पहुंच गए। आरोप है कि विरोध के बीच धर्मवीर के परिजन ही उल्टे हमलावर हो गए और आसिफ को लेकर उसके परिजनों को घर लौटना पड़ा। वारदात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी का दौर जारी रहा। चर्चा फैलने पर भारी संख्या में ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए। इसी बीच सबसे अलग हुए आसिफ ने रात में घर पहुंचकर फांसी पर लटककर जान दे दी। उसके आत्मघाती कदम से जहां परिवार में कोहराम मच गयावहीं दोनों पक्ष अलग-अलग संप्रदाय के होने से पुलिस में भी हड़कंप मच गया।
       अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान मे लेते हुये दोषी आरोपी के गिरफ्तारी के लिये निर्देश दे साथ ही मृत बच्चे के परिजनो को मुआवजा दिलाने की भी कृपा करे।  
संलग्नक :

भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा 4/ 2ए दौलतपुर, वराणसी



मुरादाबाद [जागरण संवाददाता]। थाना हजरतनगर गढ़ी के ग्राम उदयपुर में कुकर्म के शिकार आठवीं के छात्र ने आत्मग्लानि में फांसी पर लटककर जान दे दी। कुकर्म के आरोप में घिरने वाला पूर्व सैनिक है। घटना से गांव में तनाव व्याप्त है।
हजरतनगर गढ़ी थानाक्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी रिटायर फौजी धर्मवीर ने शनिवार दोपहर घर में तख्त उठाकर रखने में मदद के बहाने कक्षा आठवीं के छात्र आसिफ को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुराचार किया। शोर मचाने पर आसिफ के परिजन रिटायर सैनिक के घर पहुंच गए। आरोप है कि विरोध के बीच धर्मवीर के परिजन ही उल्टे हमलावर हो गए और आसिफ को लेकर उसके परिजनों को घर लौटना पड़ा। वारदात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी का दौर जारी रहा। चर्चा फैलने पर भारी संख्या में ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए। इसी बीच सबसे अलग हुए आसिफ ने रात में घर पहुंचकर फांसी पर लटककर जान दे दी। उसके आत्मघाती कदम से जहां परिवार में कोहराम मच गयावहीं दोनों पक्ष अलग-अलग संप्रदाय के होने से पुलिस में भी हड़कंप मच गया।
देर रात तक एसएसपी वीएस मीनाएसपी देहात अनिल कुमार सिंहएडीएम प्रशासन प्रभात शर्मा व कई वरिष्ठ अधिकारी फोर्स के साथ गांव में डटे रहे। जिला मुख्यालय पर मौजूद डीएम संजय कुमार के मुताबिक आरोप के घेरे में आया पूर्व फौजी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरेंफोटोवीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर







No comments:

Post a Comment