PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Friday, October 5, 2012

panna मे आदिवासी इलाको मे 82 लोग सिलीकोसिस से पीडित पाये गये है, उनके लिये राहत और उपचार की व्यवस्था के सम्बन्ध मे।

सेवा मे,                                        दिनांक 5/10/2012 

अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली।

विषय :panna मे आदिवासी इलाको मे 82 लोग सिलीकोसिस से पीडित पाये गये है, उनके लिये राहत और उपचार की व्यवस्था के सम्बन्ध मे।

महोदय,

       मै आपका ध्यान इस खबर ओर आकृष्ट कराना चाहती हू कि इन्दौर मे पिछले वर्ष 39 मरीज सिलीकोसिस से पीडित पाये गये थे। साथ ही अभी पुनः 82 नये सिलीकोसिस के मरीज पाये गये है। लगभग 75000 आदिवासी 122 नामित पत्थर खादान मे काम करते है, कुल 224 लोगो का परीक्षण कराया गया जिसमे से 82 नये सिलिकोसिस के मरीज पाये गये। परीक्षण के दौरान लगभग एक दर्जन मरीज गम्भीर अवस्था मे ह और उनमे से दो अस्पताल मे भर्ती है।
       अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान मे लेते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु सभी आदिवासी पत्थर खादान मजदूरो का कैम्प लगाकर परीक्षण कराया जाय, उनके उपचार की समुचित व्यवस्था की जाय और पीडितो को राहत सामग्री के साथ मुआवजा दिया जाय।

संलग्नक : प्रकाशित खबर की छाया प्रति।

भवदीया

श्रुती
मैनेजिंग ट्रस्टी
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा 4/ 2ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599330     



No comments:

Post a Comment