PVCHR initiative supported by EU
Thursday, December 27, 2012
A very positive assessment order of Income Tax department
Saturday, December 22, 2012
2013 as a year for Neo Dalit Movement against caste System and other exclusion
Thursday, December 20, 2012
Indian government should repeal sedition law
http://cpj.org/2012/12/indian-government-should-repeal-sedition-law.php
Tuesday, December 18, 2012
PVCHR observed Minorities Rights Day
During this auspicious day PVCHR shared the analysis report showing NHRC discrimination between Hindu and Muslim survivors. http://
The Commission had a major role in protecting the rights of the minority communities and in bringing about better understanding among the various religious minority communities.
In order to strengthen the cause of the minorities, the United Nations promulgated the “Declaration on the Rights of Persons belonging to National or Ethnic, Religious and Linguistic Minorities” on 18th December 1992 proclaiming that:
“States shall protect the existence of the National or Ethnic, Cultural, Religious and Linguistic identity of minorities within their respective territories and encourage conditions for the promotion of that identity.”
Monday, December 17, 2012
चौकी जमालपुर, थाना- क्वार्सी, अलीगढ के दबंगो द्वारा दुकान लगाने के एवज मे पीडित से जबरिया पैसे वसूल करने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने तथा बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थानीय ताने की पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने के सब्दर्भ मे।
थाना देहली गेट अलीगढ के पीडित के भाई के हत्या के दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही करने व हत्यारोपित के भाई द्वारा अपने घर मे आग लगाकर पीडित को फर्जी मुकदमे मे फसाने का प्रयास करने व पीडित के मृत भाई की पत्नी को मुआवजा दिये जाने के सन्दर्भ मे।
थाना- सरधना, मेरठ के पीडिता नज़मा व नसरीन को दहेज के लिये ससुराल पक्ष द्वारा शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करने तथा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने सन्दर्भ मे।
थाना- लिसाडी गेट मेरठ के दबंग भू-माफिया द्वारा जमीन के नाम पर पीडिता का एक लाख रुपया हडपने, घर मे घुसकर तीन वर्षीय पुत्र को तमंचे के बल पर अगवा कर बलात्कार की कोशिश,लूटपाट करने, पति पर जान लेवा हमला करने तथा स्थानीय थाने की पुलिस द्वाराकोई कार्यवाही न करने के सन्दर्भ मे।
थाना नौचन्दी जिला मेरठ के पीडित के पिता को लूटेरो द्वारा ढाई लाख रुपये लूटने व गोली मारकर हत्या करने, स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने तथा पीडित को मुआवजा दिये जाने के सन्दर्भ मे।
Sunday, December 16, 2012
जिला मेरठ में पीडित के पुत्र को दबंगो द्वारा अपहरण कर हत्या करने तथा स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा आत्महत्या साबित कर मामले को रफा-दफा करने के सन्दर्भ मे।
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली।
विषय- जिला मेरठ में पीडित के पुत्र को दबंगो द्वारा अपहरण कर हत्या करने तथा स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा आत्महत्या साबित कर मामले को रफा-दफा करने के सन्दर्भ मे।
महोदय,
विदित हो कि पीडित निजामुद्दीन नि0- मोहला- सराय लाल दास थाना देहली गेट मेरठ का पुत्र रियाज़ुद्दीन चान्दी का कारोबार करता था इसी सिलसिले मे पीडित के पुत्र ने मुहल्ले के ही अकबर, शहजाद और अशरफ से उधार चान्दी लिया था, पीडित के पुत्र का कारोबार मे घाटा होने के कारण उस पर लोगो का 21 लाख रुपये कर्ज हो गया जिसे वह घाटा होने के कारण लौटा नही पा रहा था। 20 नवम्बर 2012 को उक्त अकबर, शहजाद और अशरफ वगैरह पीडित के घर चढ कर उक्त रुपयो के बाबत पीडित के पुत्र रियाज़ुद्दीन को मारे पीटे तथा अपहरण कर हत्या कर दिये परंतु स्थानीय थाने की पुलिस ने पीडित के पुत्र की हत्या को आत्महत्या साबित कर मामले को रफा- दफा कर दिया। पीडित के द्वारा उच्च अधिकारियो के यहा गुहार लगाने पर पुन: पोस्टमार्टम कराये जाने का आदेश श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया है। ऎसी स्थिति मे उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
अत: उक्त प्रकरण मे उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।
संलग्नक
भवदीय
डा0 लेनिन
(महासचिव)
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी, उत्तर-प्रदेश
+91-9935599333
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
Saturday, December 8, 2012
Friday, December 7, 2012
वाराणसी जिले के मण्डलीय अस्पताल के शवगृह में प्रसासनिक लापरवाही के कारण बंदी का शव नेवलो व छुछुन्दरो द्वारा क्षत-विक्षत किये जाने के सम्बन्ध में
सेवा में, दिनांक : 7/12/2012
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : वाराणसी जिले के मण्डलीय अस्पताल के शवगृह में प्रसासनिक लापरवाही के कारण बंदी का शव नेवलो व छुछुन्दरो द्वारा क्षत-विक्षत किये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र "दैनिक जागरण" 7 दिसम्बर, 2012 के इस खबर "बंदी का शव नोंच ले गए नेवले व छछूंदर" की और कराना चाहता हूँ ज्ञात हो की वाराणसी जिले के मंडलीय अस्पताल की मर्चरी को नेवले और छछूंदरों ने किचेन बना लिया सिद्धदोष बंदी के शव को रात भर में क्षत-विक्षत कर दिया | यह बात तब पता चली जब शव को पंचनामे के लिए निकाला गया | इसे देखकर परिजन और अफसरों के पैरों तले से जमीन खिसक गई |
केंद्रीय कारागार में बंद अब्दुल जब्बार की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 14 नवंबर को उसकी मौत हो गई। अगली सुबह मर्चरी से शव निकाले जाने पर शव की हालत देखकर परिजन भड़क उठे क्योकि शव बिलकुल क्षत विक्षत था और उसे पहचानना बहुत मुश्किल था । जांच में पता चला कि शव पर चूहे- नेवले व छछूंदरों के तेज दांतों से निशान हैं। शव क्षत विक्षत होने से पंचनामा व पोस्टमार्टम के दौरान कारणों पर आशंकाएं उत्पन्न होने की संभावना जताई। शवगृह का बुरा हाल मर्चरी में लगी खिड़कियों के शीशे और जालियां टूटी हैं। इनसे होकर बगल के कूड़ाघर से चूहे-नेवले और छछूंदर इसमें आते जाते रहते हैं। यहां लगे दोनों फ्रीजर के दरवाजे खराब होने से उसमें घुसकर शव को क्षतिग्रस्त कर देते हैं। यही नहीं फ्रीजर में करेंट उतरने से उसका कनेक्शन भी काट दिया गया है। मर्चरी में लावारिश शव या फिर दुर्घटना के बाद मेडिकोलीगल केस से जुड़े शव रखे जाते हैं। इनकी पहचान या परिजनों के आने अथवा पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की औपचारिकता पूरी करने में लंबा समय लगता है। गर्मी के दिनों में इससे शव खराब भी हो जाते हैं |
लेकिन आज तक प्रसासनिक अधिकारियों ने इस पर कोइ ध्यान नहीं दिया यह पहला केस नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुका है | परन्तु कोइ भी विभागीय कार्यवाही किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं किया गया |
अतः इस मानवाधिकार उल्लंघन के मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही का आदेश दें साथ ही अभी तक इस तरह की पहले हुयी घटनाओं की जांच कराते हुए उनके परिजनों को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |
संलग्नक : अखबार की छाया प्रति
भवदीय
डा० लेनिन
महासचिव मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
Thursday, November 22, 2012
जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश अगवानपुर (कांठ) के पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा धार्मिक चबूतरे को तोडने, महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार करने व अन्य दोषियो द्वारा माहौल बिगाडने के सन्दर्भ मे।
|
4:04 PM (9 minutes ago)
| |||
|
धार्मिक स्थल की बेहुरमती को लेकर हंगामा
Moradabad | Last updated on: November 21, 2012 12:00 PM IST
अगवानपुर(कांठ)। पंचायती इमामबाड़ा मनिहारान पर ताजिये की बेहुरमती और महिला अजादारों के साथ गाली गलौच का आरोप लगाते हुए अजादारों ने जमकर हंगामा काटा। विरोध में उन्होंने मुहर्रम का जुलूस रोक दिया और चौकी इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप है कि इंचार्ज ने धार्मिक स्थल के चबूतरे को तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। देर शाम उन्होंने आश्वासन देकर सभी को शांत किया और जुलूस आगे बढ़वाया।
पंचायती इमामबाड़ा मनिहारान की भूमि को लेकर चल रहा विवाद सोमवार देर रात तूल पकड़ गया। बताते चलें कि कस्बे के कैलाश पुत्र रामरक्षपाल सिंह ने कुछ भूमि मुहल्ला न्यारियान के मौ. रफी पुत्र मौ. शरीफ को बेची थी। पंद्रह दिन पहले यह मामला जगजाहिर हुआ, जब मौ. रफी ने यहां निर्माण शुरू करा दिया। लेकिन विरोध होने पर निर्माण रोक दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिदायत दी थी।
सोमवार शाम मुहल्ले के लोग इस स्थान पर साफ सफाई व रोशनी करने पहुंचे। चबूतरे पर ताजिया रख दिया गया। जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज राकेश बाबू पहुंचे। उन्होंने समझाने की कोशिश की तो मुहल्ले वालों से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि इस दौरान चौकी इंचार्ज ने महिला अजादारों से अभद्रता की। ताजिये की बेहुरमती की और चबूतरे को भी तोड़ दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीण एकत्र होकर कलक्ट्रेट पहुंचे और चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की। वापस लौटकर उन्होंने ताजियों का जुलूस रोक दिया। हंगामा करने लगे। सूचना पर फोर्स भेजी गई। सीओ, एसडीएम ने उन्हें जांच का आश्वासन देकर शांत किया। शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसएसपी ने जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है।
--
परंपरागत ढंग से निकला जुलूस
घटना के बाद मुहर्रम का जुलूस मुतालिब हुसैन के इमामबाडे और कस्बे के विभिन्न मार्गों से होता हुआ इमामबाडा मनिहारान पहुंचा। इस मौके पर हसनैन, हसन नबाव, डॉ अली रजा, आफताफ आलम, रईस आगा, शाने रजा, प्यारे नबाव, शहजाद, मौ. रजा आदि अनेकों लोग मौजूद थे।
--
आपसी विवाद का रंग देने की कोशिश
अराजक तत्वों ने इस मामले को दो पक्षों के बीच विवाद का रंग देने की कोशिश भी की। शिया समुदाय के लोगों का कहना था कि इमामबाड़े से उसकी आस्था जुड़ी है। यहां उनके जलूस भी पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की गलती है। आपसी विवाद की कोई बात नहीं।
Thursday, November 15, 2012
Create definite rules of procedures for the cases of the minority and marginalized
http://www.pvchr.net/2012/11/open-letter-to-prime-minister-of-india.html
Tuesday, November 13, 2012
Monday, November 12, 2012
फैजाबाद दंगे में पूर्व देवकाली मंदिर की मूर्ति चोरी होने व बरामदगी में साम्प्रदायिक राजनीति के तहत पूर्व नियोजित दंगे की जांच व पूर्व प्रेषित खुफिया एजेंसी व इंटेलीजेंस ब्यूरो की खबर को ध्यान न देने में पुलिस व स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के सन्दर्भ में |
भवदीय
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.