सेवा मे 17-12-2012
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली।
विषय- चौकी जमालपुर, थाना- क्वार्सी, अलीगढ के दबंगो द्वारा दुकान लगाने के एवज मे पीडित से जबरिया पैसे वसूल करने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने तथा बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थानीय ताने की पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने के सब्दर्भ मे।
महोदय,
विदित हो कि पीडित अफसर पुत्र नूर मोहम्मद नि0- गुलस्ता कालोनी, अनूपशहर रोड बाईपास, चौकी जमालपुर, थाना- क्वार्सी, अलीगढ जमालपुर पुलिया के पास छोटी सी दूकान लगाकर फुटकर लेहसुन प्याज का छोटा मोटा धन्धा कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। विगत वर्षो से बाज़ार के कुछ दबंग युवक पीडित से दूकान लगाने के एवज मे 50/- रुपये रोज ग्ंडाटैक्स की मांग कर प्रताडित करते रहते है तथा न देने व शिकायत करने पर बराबर जान-माल की धमकी देते रहते है, जिसके बाबत पीडित ने स्थानीय पुलिस चौकी, थाना व अन्य उच्च अधिकारियो के यहा शिकायत पूर्व मे कर चुका है, परंतु स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभाव प्रलोभन रखने के कारण उक्त दबंगो पर स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने के कारण दबंगो का मनोबल काफी बढा हुआ है तथा आये दिन उनके द्वारा बाज़ार के छोटे व्यवसायिओ को डरा धमका कर अवैध धन वसूली की जाती है तथा दूकाने जबरिया नही लगाने दी जाती है जिससे जिवकोपार्जन कर पाना पीडित के लिये मुश्किल हो जाता है। उक्त प्रकरन मे जांच कर दोषी दबंगो व संलिप्त पुलिसकर्मियो के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
अत: उक्त प्रकरण मे उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।
संलग्नक- पीडित द्वारा पूर्व मे प्रेषित प्रार्थनापत्रो की छायाप्रति।
भवदीय
डा0 लेनिन
(महासचिव)
मानवाधिकार जननिगारानी समिती
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी, उत्तर-प्रदेश
No comments:
Post a Comment