PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Monday, December 17, 2012

थाना- लिसाडी गेट मेरठ के दबंग भू-माफिया द्वारा जमीन के नाम पर पीडिता का एक लाख रुपया हडपने, घर मे घुसकर तीन वर्षीय पुत्र को तमंचे के बल पर अगवा कर बलात्कार की कोशिश,लूटपाट करने, पति पर जान लेवा हमला करने तथा स्थानीय थाने की पुलिस द्वाराकोई कार्यवाही न करने के सन्दर्भ मे।

सेवा मे                              17-12-2012
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली।

विषय-  थाना- लिसाडी गेट मेरठ  के दबंग भू-माफिया द्वारा जमीन के नाम पर पीडिता का एक लाख रुपया हडपने, घर मे घुसकर तीन वर्षीय पुत्र को तमंचे के बल पर अगवा कर बलात्कार की कोशिश,लूटपाट करने, पति पर जान लेवा हमला करने तथा स्थानीय थाने की पुलिस द्वाराकोई कार्यवाही न करने के सन्दर्भ मे।

महोदय,    

       विदित हो कि पीडिता नरगिस पत्नी उस्मान नि0- मिलन पैलेस के पीछे शजाद कालोनी समर गार्डेन थाना- लिसाडी गेट मेरठ ने स्थानीय प्रापर्टी डीलर शहजाद को सौ वर्ग गज़ का प्लाट के लिये एक लाख रुपये बतौर एडवांस दिया था बाकी एक लाख रुपये बैनामा के समय देने की बात तय थी, परंतु उक्त प्रापर्टी डीलर शहजाद अपने अन्य साथियो के साथ दिनांक 11-6-012 को पीडिता के घर चढ आया और जमीन का सौदा पैसे की जगह पीडिता के शरीर से करने लगा पीडिता के इन्कार करने पर पीडिता के पुत्र ईशान को तमंचे की बल पर उठा लिया और पीडिता के साथ मारपीट कर पीडिता के कानो से सोने की कुंडल, एक लाख रुपया लूट लिये और जबरदस्ती पीडिता के साथ बलात्कार करने की कोशिश की पीडिता के शोरगुल करने पर पीडिता का पति मौके पर पहुंच गया तो उक्त लोगो द्वारा पीडिता के पति को भी तमंचे की बट से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया, शोरगुल से अन्य लोगो के इकट्ठे होने पर उक्त विपक्षी पीडिता को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पुत्र को उठा ले गये। उक्त प्रकरण की सूचना स्तानीय थाने मे दर्ज कराने के बावजूद भी पुलिस द्वारा उन दबंगो के प्रभाव व प्रलोभन मे उनके विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नही की गयी, जिससे उनका मनोबल काफी बढा हुआ है तथा पुलिस के शह पर दबंग भू-माफिया पीडिता का रुपया भी वापस नही कर रहे है और ना ही प्लाट दे रहे। उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

             अत: उक्त प्रकरण मे उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।
संलग्नक- 1- अखबार के कतरन की छायाप्रति।
         2- एफ0 आई0 आर0 की छायाप्रति।
            

            भवदीय
           डा0 लेनिन
           (महासचिव)  
    मानवाधिकार जननिगारानी समिती
  सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी, उत्तर-प्रदेश
         +91-9935599333 
         lenin@pvchr.asia 

No comments:

Post a Comment