श्रीमान अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय - मेरठ जिले में पीड़ित को बंधक बना कर पिटाई किये जाने व जान लेने की नियत से फायर करने के सन्दर्भ में ।
महोदय
विदित हो कि पीड़ित मोहम्मद आमिर पुत्र हसन मेहंदी निवासी अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर जिला मेरठ के घर पर दिनांक 02नवम्बर 2012को मुशायरा था तो पीड़ित पड़ोस के ही एक युवक को
बुलाने गया तो मोहल्ले के ही कुछ युवको ने पीड़ित को दुकान में बंधक बना कर मारा पीटा तथा जन से मारने की नियत से पीड़ित पर तमंचे से फायर भी किया ।पीड़ित के परिजनों ने किसी तरह पीड़ित को
मुक्त करा कर घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर पीड़ित के परिजन ने घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गयी ।उक्त प्रकरण की जांच
कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक है ।
अत:उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही करने की कृपा करे ।
भवदीय
डॉ लेनिन
(महासचिव )
मानवाधिकार जन निगरानी
सा 4/2 ए दौलतपुर वाराणसी
+91-9935599333
Please visit:
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment