श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय - जिला मेरठ के प्रेमी युगल के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के सन्दर्भ में ।
महोदय
विदित हो कि पीड़िता स्मृति उर्फ़ सूफिया व पीड़ित सन्नी निवासी पत्ता मोहल्ला ,सदर जिला मेरठ ने कुछ माह पूर्व प्रेम विवाह किया था व माननीय उच्च न्यायालय में अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी ,जिसमे माननीय उच्च न्यायालय ने दोनों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन को आदेशित किया था ,परन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने के कारण पीडिता के मायके पक्ष द्वारा पीड़िता का अपहरण कर लिया गया ।काफी खोजबीन व तलाश के बावजूद पुलिस ने पीड़िता को देहरादून से बरामद कर ससुराल पक्ष को सौप दिया ।ज्ञात हो की आनर किलिंग के मद्दे नजर ये स्थानीय प्रशासन की घोर अनियमितता है ,तथा पीडिता के साथ कभी -भी कोई घटना घटित हो सकती है।ऐसी स्थिति में पीड़िता स्मृति व पीड़ित सन्नी के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है ।
अत पीडितो के जान माल की सुरक्षा प्रदान किये जाने हेतु त्वरित क़ानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे ।
डा० लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगारानी समिती
सा ४/२ ए दौलतपुर, वाराणसी
No comments:
Post a Comment