श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय - जिला अम्बेडकरनगर में पीड़ित की एफ .आई .आर दर्ज करने के बाबत थाना प्रभारी द्वारा घूस मांग कर प्रताड़ित करने के सन्दर्भ में ।
महोदय
विदित हो कि पीड़ित दलित भभूति निवासी गाँव कूर्चा थाना बेवाना जिला अम्बेडकर नगर का दिनांक 29अक्टूबर 2012को कुछ लोगो से जमीनी विवाद हो गया था जिसमे विपक्षी गण द्वारा लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई जिससे पीड़ित की हाँथ की अंगूली व पीड़ित के भाई राजाराम के पैर की हड्डी टूट गयी थी ।जिसके बाबत पीड़ित रिपोर्ट लिखाने थाना बेवाना गया तो थानाध्यक्ष द्वारा रिपोर्ट लिखे जाने में आना कानी की गयी , और पीड़ित से रिपोर्ट दर्ज करने के एवज में 5000/-रुपये की मांग की गयी ,पीड़ित द्वारा अपनी गरीबी का हवाला देते हुए रुपये देने में असमर्थता जताई गई तो थानाध्यक्ष द्वारा गाली गुप्ता देते हुए कहा गया कि बिना रुपये का इंतजाम किये तुम्हारी प्राथमिकी नहीं दर्ज की जायेगी ।तब पीड़ित वापस अपने गाँव आया और अपना खेत बंधक रख रुपये का इंतजाम किया ।परन्तु विपक्षियो के प्रभाव व प्रलोभन के कारण खेत गिरवी रख रुपये का इंतजाम करने के बावजूद पीड़ित की प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई तो पीड़ित ने पूरे घटना क्रम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया तथा बताया गया कि थानाध्यक्ष गंगाधर चौहान ने 2500/-रूपया व जाँच के नाम पर नायब दरोगा ने 600/-रुपये लिए है तथा पीड़ित को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किये है।ऐसी स्तिथि में पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक व न्याय संगत है ।
अत:निवेदन है कि उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही करने की कृपा करे ।
भवदीय
डॉ लेनिन रघुवंशी
महासचिव
मानवाधिकार जन निगरानी समिति
सा 4/2ए दौलतपुर वाराणसी
+91-9935599333
Please visit:
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment