PVCHR initiative supported by EU
Thursday, November 22, 2012
जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश अगवानपुर (कांठ) के पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा धार्मिक चबूतरे को तोडने, महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार करने व अन्य दोषियो द्वारा माहौल बिगाडने के सन्दर्भ मे।
|
4:04 PM (9 minutes ago)
| |||
|
धार्मिक स्थल की बेहुरमती को लेकर हंगामा
Moradabad | Last updated on: November 21, 2012 12:00 PM IST
अगवानपुर(कांठ)। पंचायती इमामबाड़ा मनिहारान पर ताजिये की बेहुरमती और महिला अजादारों के साथ गाली गलौच का आरोप लगाते हुए अजादारों ने जमकर हंगामा काटा। विरोध में उन्होंने मुहर्रम का जुलूस रोक दिया और चौकी इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप है कि इंचार्ज ने धार्मिक स्थल के चबूतरे को तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। देर शाम उन्होंने आश्वासन देकर सभी को शांत किया और जुलूस आगे बढ़वाया।
पंचायती इमामबाड़ा मनिहारान की भूमि को लेकर चल रहा विवाद सोमवार देर रात तूल पकड़ गया। बताते चलें कि कस्बे के कैलाश पुत्र रामरक्षपाल सिंह ने कुछ भूमि मुहल्ला न्यारियान के मौ. रफी पुत्र मौ. शरीफ को बेची थी। पंद्रह दिन पहले यह मामला जगजाहिर हुआ, जब मौ. रफी ने यहां निर्माण शुरू करा दिया। लेकिन विरोध होने पर निर्माण रोक दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिदायत दी थी।
सोमवार शाम मुहल्ले के लोग इस स्थान पर साफ सफाई व रोशनी करने पहुंचे। चबूतरे पर ताजिया रख दिया गया। जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज राकेश बाबू पहुंचे। उन्होंने समझाने की कोशिश की तो मुहल्ले वालों से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि इस दौरान चौकी इंचार्ज ने महिला अजादारों से अभद्रता की। ताजिये की बेहुरमती की और चबूतरे को भी तोड़ दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीण एकत्र होकर कलक्ट्रेट पहुंचे और चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की। वापस लौटकर उन्होंने ताजियों का जुलूस रोक दिया। हंगामा करने लगे। सूचना पर फोर्स भेजी गई। सीओ, एसडीएम ने उन्हें जांच का आश्वासन देकर शांत किया। शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसएसपी ने जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है।
--
परंपरागत ढंग से निकला जुलूस
घटना के बाद मुहर्रम का जुलूस मुतालिब हुसैन के इमामबाडे और कस्बे के विभिन्न मार्गों से होता हुआ इमामबाडा मनिहारान पहुंचा। इस मौके पर हसनैन, हसन नबाव, डॉ अली रजा, आफताफ आलम, रईस आगा, शाने रजा, प्यारे नबाव, शहजाद, मौ. रजा आदि अनेकों लोग मौजूद थे।
--
आपसी विवाद का रंग देने की कोशिश
अराजक तत्वों ने इस मामले को दो पक्षों के बीच विवाद का रंग देने की कोशिश भी की। शिया समुदाय के लोगों का कहना था कि इमामबाड़े से उसकी आस्था जुड़ी है। यहां उनके जलूस भी पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की गलती है। आपसी विवाद की कोई बात नहीं।
Thursday, November 15, 2012
Create definite rules of procedures for the cases of the minority and marginalized
http://www.pvchr.net/2012/11/open-letter-to-prime-minister-of-india.html
Tuesday, November 13, 2012
Monday, November 12, 2012
फैजाबाद दंगे में पूर्व देवकाली मंदिर की मूर्ति चोरी होने व बरामदगी में साम्प्रदायिक राजनीति के तहत पूर्व नियोजित दंगे की जांच व पूर्व प्रेषित खुफिया एजेंसी व इंटेलीजेंस ब्यूरो की खबर को ध्यान न देने में पुलिस व स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के सन्दर्भ में |
भवदीय
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
फैजाबाद दंगे में पूर्व देवकाली मंदिर की मूर्ति चोरी होने व बरामदगी में साम्प्रदायिक राजनीति के तहत पूर्व नियोजित दंगे की जांच व पूर्व प्रेषित खुफिया एजेंसी व इंटेलीजेंस ब्यूरो की खबर को ध्यान न देने में पुलिस व स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के सन्दर्भ में |
भवदीय
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
फैजाबाद दंगे में पूर्व देवकाली मंदिर की मूर्ति चोरी होने व बरामदगी में साम्प्रदायिक राजनीति के तहत पूर्व नियोजित दंगे की जांच व पूर्व प्रेषित खुफिया एजेंसी व इंटेलीजेंस ब्यूरो की खबर को ध्यान न देने में पुलिस व स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के सन्दर्भ में |
भवदीय
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
Wednesday, November 7, 2012
PVCHR: Congratulation Mr. Barack Obama.
Tuesday, November 6, 2012
मेरठ जिले में पीड़ित को बंधक बना कर पिटाई किये जाने व जान लेने की नियत से फायर करने के सन्दर्भ में ।
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
Re: जिला अम्बेडकरनगर में पीड़ित की एफ .आई .आर दर्ज करने के बाबत थाना प्रभारी द्वारा घूस मांग कर प्रताड़ित करने के सन्दर्भ में ।
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
जिला अम्बेडकरनगर में पीड़ित की एफ .आई .आर दर्ज करने के बाबत थाना प्रभारी द्वारा घूस मांग कर प्रताड़ित करने के सन्दर्भ में ।
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
वाराणसी जिले में गर्भवती पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज न कर, नशे की हालत में थाने के दीवान द्वारा बदसलूकी करने के सन्दर्भ में।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय,
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश |
विषय:- वाराणसी जिले में गर्भवती पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज न कर, नशे की हालत में थाने के दीवान द्वारा बदसलूकी करने के सन्दर्भ में।
महोदय,
मैं आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण दिनांक 06 नवम्बर, 2012 के शीर्षक श्गर्भवती को पीटा दीवान का मेडि़कलश् की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ। ज्ञात हो कि पीडि़ता शमीमा नाजनीन पत्नी सगीर अहमद, निवासी-अंबिया मंडी, थाना-कोतवाली, जिला-वाराणसी को घरेलू विवाद में परिवारी जनों ने मार-पीट कर घायल कर दिया। घायल गर्भवती पीडि़ता अपने पति के साथ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुँची तो वहाँ नशे में मौजूद थाने के मुशी ने पीडि़ता के साथ बदसलूकी कर रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके बाबत पीडि़ता ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो पीडि़ता व थाने के मुशी का मेडि़कल परीक्षण कराया गया। ऐसी स्थिति में उक्त प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक हैं।
अतः उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
संलग्नक:-
भवदीय
डा० लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा ४/२ ए दौलतपुर, वाराणसी
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
वाराणसी जिले में गर्भवती पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज न कर, नशे की हालत में थाने के दीवान द्वारा बदसलूकी करने के सन्दर्भ में।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,
वाराणसी |
विषय:- वाराणसी जिले में गर्भवती पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज न कर, नशे की हालत में थाने के दीवान द्वारा बदसलूकी करने के सन्दर्भ में।
महोदय,
मैं आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण दिनांक 06 नवम्बर, 2012 के शीर्षक श्गर्भवती को पीटा दीवान का मेडि़कलश् की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ। ज्ञात हो कि पीडि़ता शमीमा नाजनीन पत्नी सगीर अहमद, निवासी-अंबिया मंडी, थाना-कोतवाली, जिला-वाराणसी को घरेलू विवाद में परिवारी जनों ने मार-पीट कर घायल कर दिया। घायल गर्भवती पीडि़ता अपने पति के साथ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुँची तो वहाँ नशे में मौजूद थाने के मुशी ने पीडि़ता के साथ बदसलूकी कर रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके बाबत पीडि़ता ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो पीडि़ता व थाने के मुशी का मेडि़कल परीक्षण कराया गया। ऐसी स्थिति में उक्त प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक हैं।
अतः उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
संलग्नक:-
भवदीय
डा० लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा ४/२ ए दौलतपुर, वाराणसी
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
वाराणसी जिले में गर्भवती पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज न कर, नशे की हालत में थाने के दीवान द्वारा बदसलूकी करने के सन्दर्भ में।
सेवा में, 6, नवम्बर, 2012
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली।
विषय:- वाराणसी जिले में गर्भवती पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज न कर, नशे की हालत में थाने के दीवान द्वारा बदसलूकी करने के सन्दर्भ में।
महोदय,
मैं आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण दिनांक 06 नवम्बर, 2012 के शीर्षक श्गर्भवती को पीटा दीवान का मेडि़कलश् की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ। ज्ञात हो कि पीडि़ता शमीमा नाजनीन पत्नी सगीर अहमद, निवासी-अंबिया मंडी, थाना-कोतवाली, जिला-वाराणसी को घरेलू विवाद में परिवारी जनों ने मार-पीट कर घायल कर दिया। घायल गर्भवती पीडि़ता अपने पति के साथ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुँची तो वहाँ नशे में मौजूद थाने के मुशी ने पीडि़ता के साथ बदसलूकी कर रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके बाबत पीडि़ता ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो पीडि़ता व थाने के मुशी का मेडि़कल परीक्षण कराया गया। ऐसी स्थिति में उक्त प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक हैं।
अतः उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
संलग्नक:-
भवदीय
डा० लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा ४/२ ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.